खाद, बिजली, पानी की समस्याओं पर की गहन चर्चा,मासिक बैठक आयोजित

      किसान दिवस धूमधाम से मनाने की भाकियू ने की तैयारी
खाद, बिजली, पानी की समस्याओं पर की गहन चर्चा
फोटो परिचय-  बैठक करते भाकियू महात्मा टिकैत के पदाधिकारी।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। भारतीय किसान यूनियन (महात्मा टिकैत) की मासिक बैठक सोमवार को आयोजित की गई। बैठक में संगठन के राष्ट्रीय सचिव ज्ञान सिंह गौर और प्रदेश महासचिव रामदत्त मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस दौरान 28 अगस्त को धूमधाम से किसान दिवस मनाने का निर्णय लिया गया और सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गईं। साथ ही उसी दिन प्रस्तावित महापंचायत को सफल बनाने के लिए रणनीति तैयार की गई।
बैठक में किसानों की प्रमुख समस्याओं बिजली, पानी और खाद की किल्लत को लेकर चर्चा हुई। पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि जिले में लगातार खाद की कमी बनी हुई है और समितियों पर किसानों को समय पर खाद उपलब्ध नहीं हो पा रही। राष्ट्रीय सचिव ज्ञान सिंह गौर ने कहा कि किसान देश की रीढ़ है, लेकिन उसे आज भी खाद, पानी और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। भारतीय किसान यूनियन (महात्मा टिकैत) किसानों की आवाज को मजबूत करेगा और उनके हक की लड़ाई सड़कों से लेकर संसद तक लड़ेगा। आने वाला किसान दिवस किसानों की एकजुटता और संघर्ष का प्रतीक बनेगा। बैठक के दौरान भाकियू (टिकैत गुट) के लगभग 24 पदाधिकारियों ने इस्तीफा देकर भाकियू महात्मा टिकैत का दामन थाम लिया। इससे संगठन को मजबूती मिलने की बात कही जा रही है। बैठक में जिलाध्यक्ष मधुसूदन तिवारी, रामआसरे सिंह, शिव भोला, शिव बाबू, गुड्डू, राम लखन, लाल सिंह समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *