घोष थाने का घेराव करेगी भाकियू अराजनैतिक
– मासिक बैठक में खाद व धान तौलाई समय से न होने का उठा मुद्दा
फोटो परिचय- नहर कालोनी प्रांगण में बैठक करते भाकियू अराजनैतिक।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मासिक बैठक में समितियों में सचिव द्वारा खाद वितरण में किसानों को परेशान किए जाने सहित धान क्रय केंद्रों में समय से धान की तौलाई न किए जाने का मुद्दा उठाया गया। निर्णय लिया गया कि सुल्तानपुर घोष थानाध्यक्ष की कार्यशैली के विरोध में जल्द ही थाने का घेराव किया जाएगा।
नहर कालोनी परिसर में मासिक बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह गौतम ने की। बैठक में किसानों ने बताया कि सहकारी समितियों में सचिवों द्वारा खाद वितरण में किसानों को परेशान किया जा रहा है। सचिव समय से सोसाइटी नहीं आते। धान तौल में किसानों का धान बिना कटौती के तौला जाए। गांव में बिजली चेकिंग के नाम पर किसानों को परेशान न किया जाए और गेहूं का बीज ज्यादा से ज्यादा गोदामों में भेजा जाए। सुल्तानपुर घोष थानाध्यक्ष की कार्यशैली से क्षेत्रीय किसान बेहद परेशान हैं। जल्द ही थाने का घेराव किया जाएगा। गांव-गांव सदस्यता अभियान चलाने की रूपरेखा तय की गई। बैठक में प्रीतम सिंह, छोटे सिंह, डा0 लल्लन, अंकित सिंह, दीपक गुप्ता, महेन्द्र सिंह भदौरिया, बब्लू सिंह, सोनू सिंह, राजू सिंह, राधेश्याम, उमेश सिंह, गुलाब सिंह यादव, पुत्तन दुबे, अंगद सिंह, रवि मौर्या, अजय प्रजापति, दानिश, स्वदेश मौर्या, मो0 मुश्ताक, रणजीत लोधी, राम मिलन सिंह, भद्दी सिंह, नरेन्द्र सुल्तान भी मौजूद रहे।