राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन एवं सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करते हुये किया

     जनपद न्यायालय परिसर हमीरपुर में माननीय जनपद न्यायाधीश श्री मनोज कुमार राय, जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हमीरपुर द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन एवं सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करते हुये किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रधान न्यायाधीश/परिवार न्यायालय, हमीरपुर श्री ज्ञान प्रकाश सिंह, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, हमीरपुर श्री अरूण कुमार मल्ल, अध्यक्ष, जिला अधिवक्ता संघ, श्री महेन्द्र सिंह, महामंत्री, जिला अधिवक्ता संघ श्री अश्वनी प्रजापति, अध्यक्ष, प्रैक्टिस एंड प्रोसेसिंग बार, श्री मनीराम वर्मा, प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, श्री उदय वीर सिंह, स्थाई लोक अदालत के पीठासीन अधिकारी, श्री प्रमोद कुमार-IV, लोक अदालत के नोडल अधिकारी/विशेष न्यायाधीश (द0प्र0क्ष0), श्री अनिल कुमार खरवार, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश (एस0सी0/एस0टी0 एक्ट), श्री रनवीर सिंह, अपर जिला जज/विशेष न्यायाधीश पोक्सो, श्रीमती कीर्ति माला सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्री विनय कुमार सिह-IV, सिविल जज (सी0डि0), श्रीमती निहारिका जायसवाल, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्री अभिषेक त्रिपाठी, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री महेन्द्र कुमार पाण्डेय, सिविल जज(सी0डि0)/एफ0टी0सी0, श्रीमती वन्दना अग्रवाल, सिविल जज (जू0डि0)/ एफ0टी0सी0(क्राइम अगेंस्ट वूमेन), सुश्री कीर्ति मिश्रा, सिविल जज (जू0डि0)/ एफ0टी0सी0, सुश्री शैली शरण उपस्थित रहे। इस अवसर पर माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय द्वारा कहा गया हम न्याय समाज के सभी वर्गों के लिए सुलभ सुगमता पूर्वक न्याय प्रगति करने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन लगातार करते रहेगें। जिससे अधिक से अधिक हमीरपुर की सम्मानित जनता लाभांवित हो सके।


जनपद न्यायालय हमीरपुर में वादो का निस्तारण आपसी सुलह समझौता के आधार पर कराया गया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश से कुल-01, प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय से कुल-22, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण से कुल-50, अपर जनपद न्यायाधीश-प्रथम, हमीरपुर से कुल-90, विशेष न्यायाधीश (द0प्र0क्ष0) से कुल-03, अपर जनपद न्यायाधीश विशेष न्यायाधीश पोक्सो से कुल-3, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट से कुल-741, सिविल जज (सी0डि0) से कुल-108, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट से कुल-553, सिविल जज (जू0डि0), हमीरपुर से कुल-663, सिविल जज (सी0डि0)/एफ0टी0सी0 से कुल-114, सिविल जज (जू0डि0)/एफ0टी0सी0 क्राइम अगेंस्ट वूमेन से कुल-103, सिविल जज (जू0डि0) राठ कुल-378, सिविल जज (जू0डि0)/एफ0टी0सी0 से कुल-109, सिविल जज (जू0डि0) मौदहा कुल-407, श्री शशांक गुप्ता, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राठ द्वारा कुल-880, ग्राम न्यायालय सरीला से कुल-111 इस प्रकार समस्त न्यायालयो से कुल-4344 वाद निस्तारित किये गये एवं राजस्व विभाग द्वारा कुल-13597 वादों का निस्तारण व एल0डी0एम0 श्री संगम लाल मिश्रा, इंडियन बैंक, हमीरपुर के अनुसार जनपद में स्थापित समस्त बैंकों के कुल 22621 मामलों में से कुल-674, वादों का निस्तारण हुआ। इस प्रकार राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल-18626 वादों का निस्तारण हुआ इस प्रकार राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंको व राजस्व द्वारा सुलह समझौते के आधार पर मु0- 7,95,19,697/-रू0 की धनराशि प्राप्त हुई। इसी प्रकार न्यायालय द्वारा निस्तारित वादों में भी लगभग मु0- 3,53,70,426 /-रू0 की धनराशि समझौते के रूप में प्राप्त हुयी। तथा न्यायालय व राजस्व, बैंक द्वारा कुल मु0- 11,48,90,123 /- रू0 की धनराशि समझौते के रूप में प्राप्त हुई।


इस अवसर पर सक्षम संस्था के प्रांतीय अध्यक्ष, श्री देव सिंह सोनी विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।
जन-जन तक न्याय पहुँचाने को दृष्टिगत रखते हुये उ0प्र0 ग्रामीण बैंक, हमीरपुर के सहयोग से दिव्यांगजन को न्यायालय तक सुगमतापूर्वक पँहुचाने के लिये माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय द्वारा एक व्हीलचेयर समर्पित की गयी। यह व्हीलचेयर जनपद न्यायालय के गेट नं0-1 पर बने केबिन में दिव्यांगजन हेतु उपलब्ध रहेगी। इस अवसर पर जनपद न्यायालय कैंपस में चिकित्सा विभाग की ओर से निःशुल्क चिकित्सीय शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 200 व्यक्ति को चिकित्सीय परीक्षण किया गया एवं निःशुल्क दवायें उपलब्ध कराई गयी। इस अवसर पर जिला कारागार के बंदीयों द्वारा पर्यावरण के अनुकूल निर्मित कपड़े के थैले का स्टाल एवं इण्डियन बैंक के सहयोग से कौशल विभाग से संचालित संस्था आर0से0टी0 द्वारा बनाये गये उत्पादों का स्टाल लगाये गये। इसी क्रम गैर सरकारी संगठन समर्थ फाउंडेशन व जनसाहस की ओर से आम जन मानस जानकारी हेतु जागरूक करते हेतु अपने-अपने स्टाल लगाये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *