देशी रसोई वेज एंड नानवेज होटल का उद्घाटन
फोटो परिचय- होटल का उद्घाटन करते रामसेवक सिंह चौहान व अभिषेक प्रताप सिंह।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। शहर के बांदा सागर रोड स्थित देशी रसोई वेज एण्ड नानवेज होटल का उद्घाटन हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने सहभागिता निभाई और लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाया।
प्रतिष्ठान का उद्घाटन समाजसेवी राम सेवक सिंह चौहान व वार्ड नं. 33 रमवा पंथुवा से प्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य अभिषेक प्रताप सिंह चौहान ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन के पश्चात होटल संचालक धर्मेन्द्र सिंह चौहान व पिन्टू तोमर ने बताया कि होटल में वेज व नानवेज की सुविधा रखी गई है। होटल में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखा जाएगा। यहां सभी प्रकार के लजीज व्यंजन उचित दामों पर लोगों को मिलेंगे। इस मौके पर कमल सिंह एडवोकेट, चंद्र प्रकाश सिंह, इंद्रजीत सिंह लोधी उर्फ कल्लू लोधी पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी, राधेश्याम सिंह, राजू चौहान, नीरज पासी पूर्व जिलाध्यक्ष बसपा, संतोष सिंह, रामआसरे सिंह, जितेंद्र सिंह उपस्थित रहे।