इंस्पेक्टर की मौत का मामला: महिला सिपाही गिरफ्तार, कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेजी गई
सुरक्षा में कराई गई मेडिकल जांच, पत्नी की FIR पर हुई कार्रवाई
दीपक धुरिया जालौन अजरा न्यूज जालौन-इंस्पेक्टर की मौत के बेहद चर्चित मामले में पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाते हुए महिला सिपाही मीनाक्षी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक पूछताछ और जुटाए गए साक्ष्यों के आधार पर मीनाक्षी की भूमिका संदिग्ध पाए जाने पर उसे हिरासत में लिया गया और शनिवार सुबह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कोर्ट में पेश किया गया, जहाँ से न्यायालय ने उसे जेल भेजने का आदेश दिया। पेशी से पहले उसकी मेडिकल जांच कराई गई, ताकि गिरफ्तारी प्रक्रिया कानूनी मानकों के अनुसार पूरी हो सके। यह कार्रवाई तब हुई जब इंस्पेक्टर की पत्नी ने थाने में तहरीर देकर मीनाक्षी पर गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर विस्तृत जांच शुरू की गई थी। पुलिस का कहना है कि फोरेंसिक रिपोर्ट, मोबाइल डेटा, कॉल डिटेल्स और अन्य तकनीकी साक्ष्यों की मदद से घटनाक्रम की हर कड़ी की जांच की जा रही है, जिससे मामले की सच्चाई सामने आने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

