शासकीय कार्यों में लापरवाही बरतने पर राजस्व निरीक्षक गढ़ा पर विभागीय कार्रवाई के निर्देश

  शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्धता के साथ करें निस्तारण: डीएम
– संपूर्ण समाधान दिवस खागा में आई दो सैकड़ा शिकायतें, बारह का निस्तारण
– शासकीय कार्यों में लापरवाही बरतने पर राजस्व निरीक्षक गढ़ा पर विभागीय कार्रवाई के निर्देश
फोटो परिचय- संपूर्ण समाधान दिवस खागा में पीड़ितों की समस्याएं सुनते डीएम-एसपी।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील खागा के सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के संयुक्त तत्वाधान में संपन्न हुआ। जिलाधिकारी ने प्रार्थना पत्रों में आवश्यक कार्यवाही न करने व शासकीय दायित्वों में लापरवाही बरतने पर राजस्व निरीक्षक गढ़ा धर्मेश श्रीवास्तव के खिलाफ विभागीय कार्यवाही प्रारंभ करने के निर्देश उप जिलाधिकारी खागा को दिए।


संपूर्ण समाधान दिवस में पूर्व प्रधान कमलेश कुमार पुत्र माताबदल निवासी मलूकबारी विकास खंड विजयीपुर द्वारा कराए गए कार्य का भुगतान अभी तक न किए जाने की शिकायत पर जिला पंचायत राज अधिकारी को जांच कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। दिलीप चौधरी ग्राम कस्बा सोहन ऐरायां द्वारा विद्युत कनेक्शन का भुगतान कर दिया गया इसके बावजूद सामग्री न उपलब्ध होने पर अधिशाषी अभियंता विद्युत को तत्काल सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। रामलाल ग्राम सेमरा, थानापुर व विकास खंड हथगाम को पत्थर गड़ी के बाद भी कब्जा न मिलने की शिकायत पर उप जिलाधिकारी खागा को पुलिस व राजस्व की टीम भेजकर नियमानुसार कार्यवाही करने को कहा। बुदनी पत्नी रामखेलावन ग्राम दामोदरपुर विकास खंड धाता को आवास का पैसा कम मिलने की शिकायत पर बीडीओ धाता को तत्काल जांच कर आख्या देने के निर्देश दिए। शिवरानी देवी पत्नी स्वर्गीय बच्चीलाल ग्राम पहाड़पुर ने अवैध नाली बनाने की शिकायत की।

जिस पर जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी ऐरायां को जांच कर आख्या देने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने विभाग से सम्बंधित प्राप्त शिकायती पत्रों का निस्तारण नियमानुसार करते हुए गुणवत्तापूर्ण ढंग से समयबद्धता के साथ प्राप्त शिकायतों का निस्तारण करना सुनिश्चित करे। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों को पुलिस अधीक्षक ने सुना एवं संबंधित थानाध्यक्षों को शिकायतों का समयावधि में निस्तारण के निर्देश दिए। खागा में कुल 200 आमजन से शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिसके सापेक्ष 12 का मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने निस्तारण किया। इस मौके पर उप जिलाधिकारी खागा, पुलिस क्षेत्राधिकारी खागा, मुख्य चिकित्साधिकारी, तहसीलदार खागा, परियोजना निदेशक डीआरडीए, नायब तहसीलदार सहित राजस्व निरीक्षक, राजस्व लेखपाल सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *