डीएम व एसपी ने सिद्धपीठ तांबेश्वर व थवईश्वर मंदिर का लिया जायजा
– दंडवत आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अलग से बैरीकेटिंग किए जाने के निर्देश
– मंदिर में पेयजल, मोबाइल टायलेट, मेडिकल कैंप, एंबुलेंस व फायर ब्रिगेड की कराएं व्यवस्था
फोटो परिचय – सिद्धपीठ तांबेश्वर मंदिर का निरीक्षण करते डीएम व एसपी।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। महाशिवरात्रि पर्व पर श्रद्धालुओं की सुविधाओं के दृष्टिगत जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने सिद्धपीठ तांबेश्वर मंदिर, थवईश्वर मंदिर का लिया जायजा। उन्होंने महाशिवरात्रि पर्व पर मन्दिर आने वाले श्रद्धालुओं की सुगमता के लिए की जा रही व्यवस्थाओं को देखा और संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मंदिर समिति के पदाधिकारियों से अपेक्षित आने वाले श्रद्धालुओं/दर्शनार्थियों की जानकारी की। उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर तक पहुंचने के लिए दंडवत/लेट कर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अलग से बैरिकेटिंग की व्यवस्था की जाये। उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर से दूर वाहन पार्किंग दूर रखी जाये। श्रद्धालुओं के लिए शुद्ध पेयजल, मोबाइल टॉयलेट, मेडिकल कैम्प, एम्बुलेंस, फ़ायर ब्रिगेड आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। मंदिर परिसर में पर्याप्त सुरक्षाकर्मी एवं अधिकारियों, कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाये और पहचान पत्र भी जारी किया जाये। आवश्यकतानुसार वालेंटियर भी तैनात किए जायें। मंदिर परिसर में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को क्रियाशील रखा जाए। उन्होंने कहा कि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के मार्ग में कोई दुकान न हो बल्कि दुकानें निर्धारित स्थानों पर लगाई जायें ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या न आए। प्रवेश व निकास द्वार अलग-अलग रखे जायें। तांबेश्वर मंदिर के पास लगे ट्रांसफार्मर पर सुरक्षा के दृष्टिगत पूरे प्रबंध करने एवं किनारे से ईंट पत्थर हटवाने के निर्देश संबंधितों को दिए। उन्होंने कहा कि थवईश्वर मंदिर में श्रद्धालु निचली रामगंगा नहर से स्नान करके आते है इसके लिए नहर में गोताखोर के तैनाती करने के निर्देश संबंधितों को दिए। उन्होंने उप जिलाधिकारियों से कहा कि जनपद के सभी मंदिरों में आवश्यकतानुसार सभी व्यवस्थाएं कर ली जायें और अधिकारियों, कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर परस्पर निगरानी बनाए रखें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व), अपर जिलाधिकारी (न्यायिक), उपजिलाधिकारी सदर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद सदर, खंड विकास अधिकारी बहुआ सहित संबंधित उपस्थित रहे।
दंडवत आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अलग से बैरीकेटिंग किए जाने के निर्देश
