रोड के दोनों साइड इंटरलाकिंग कार्य को जल्द कराए जाने के दिए निर्देश

  नवनिर्मित रोड का एडीएम न्यायिक ने किया निरीक्षण
– रोड के दोनों साइड इंटरलाकिंग कार्य को जल्द कराए जाने के दिए निर्देश
फोटो परिचय-नवनिर्मित सड़क का निरीक्षण करते एडीएम न्यायिक व ईओ।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। नगर पालिका परिषद ने पालिका तिराहा से बिंदकी बस स्टाप तक रोड का निर्माण कराया है। कार्य की गुणवत्ता परखने के उद्देश्य से शनिवार को अपर जिलाधिकारी न्यायिक व अधिशाषी अधिकारी ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया और कार्य को परखा। तत्पश्चात रोड के दोनों साइड इंटरलाकिंग कार्य को जल्द पूरा कराए जाने के निर्देश संबंधित ठेकेदार को दिए।


बताते चलें कि नगर पालिका तिराहा से बिंदकी बस स्टाप डिवाइडर तक रोड बेहद जर्जर हो गई थी। जिससे आने-जाने वाले लोगों व वाहन चालकों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। पालिका तिराहा के समीप नाले का भी निर्माण हुआ था। जिससे रोड बेहद जर्जर हो गई थी। आमजन को सुलभ यातायात मुहैया कराने के उद्देश्य से नगर पालिका की ओर से इस मार्ग का निर्माण करवाया गया। रोड शुक्रवार की देर शाम तक बनकर तैयार हो गई थी। मार्ग की गुणवत्ता परखने के लिए शनिवार को अपर जिलाधिकारी न्यायिक धर्मेन्द्र प्रताप व अधिशाषी अधिकारी रविन्द्र कुमार ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया और ठेकेदार को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एडीएम ने कहा कि मार्ग के दोनों साइड इंटरलाकिंग जल्द लगवाई जाए। कार्य में हीलाहवाली न बरती जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *