रूप से बंद करने के निर्देश — एक सप्ताह में सड़क को गड्ढा मुक्त करने का आदेश
दीपक धुरिया जालौन अजरा न्यूज जालौन/उरई। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने राष्ट्रीय राजमार्ग-27 की वर्तमान स्थिति पर गंभीर चिंता जताई। उन्होंने एनएचएआई अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश जारी करते हुए कहा कि राजमार्ग पर बने सभी अवैध एवं अनाधिकृत कटों को तत्काल प्रभाव से स्थायी रूप से बंद कराया जाए, ताकि सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके और यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाया जा सके।
बैठक में एनएचएआई अधिकारियों द्वारा बताया गया कि फिलहाल सभी अवैध कट अस्थायी रूप से बंद कर दिए गए हैं तथा गड्ढा मुक्त अभियान जारी है। इस पर जिलाधिकारी ने असंतोष जताते हुए निर्देशित किया कि अगले सात दिनों के भीतर राष्ट्रीय राजमार्ग-27 को पूरी तरह गड्ढा मुक्त किया जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि निर्धारित समय के भीतर कार्य पूरा नहीं हुआ, तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
इस महत्वपूर्ण बैठक में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) संजय कुमार, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी नेहा ब्याडवाल, तथा एनएचएआई के जिम्मेदार अधिकारी मौजूद रहे।

