कार्यों में शिथिलता पाए जाने पर एमवाईसी व फार्मेसिस्ट से स्पष्टीकरण लेने के निर्देश

  डीएम व सीडीओ ने सीएचसी धाता का किया निरीक्षण
कार्यों में शिथिलता पाए जाने पर एमवाईसी व फार्मेसिस्ट से स्पष्टीकरण लेने के निर्देश
– बीडीओ कार्यालय में की समीक्षा बैठक, गौशाला में व्यवस्थाएं दुरूस्त करने की हिदायत
फोटो परिचय- सीएचसी धाता का निरीक्षण करते डीएम व सीडीओ।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह व मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धाता का औचक निरीक्षण कर विभाग की संचालित योजनाओं की समीक्षा की और रजिस्ट्रेशन कक्ष, औषधि वितरण कक्ष, टेली मेडिसिन केंद्र, कोल्ड चेन रूम, लेबर रूम को देखा। दवाइयों के स्टोर रूम में रजिस्टर अद्यतन न होने एवं साफ सफाई की व्यवस्था में शिथिलता व कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी को एमवाईसी व फार्मासिस्ट से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए।


कहा कि संतोषजनक जवाब न मिलने पर विभागीय कार्यवाही प्रारंभ करें। एमवाईसी से कहा कि जो भी मरीज रजिस्ट्रेशन कक्ष में जिन मरीजों की आभा आईडी नहीं बनी है साथ ही बनवाएं। पात्र को आयुष्मान कार्ड से भी आच्छादित करें। सत्तर साल के ऊपर के सभी नागरिकों का आयुष्मान कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें। इसके पश्चात खंड विकास कार्यालय धाता में विकास कार्यों की समीक्षा की। इसके दौरान उन्होंने अन्नपूर्णा भवन, आवास योजना, मनरेगा, स्वयं सहायता समूह, पेंशन, गौशाला व अन्य कराए जाने वाले कार्यों की समीक्षा की। अपूर्ण अन्नपूर्णा भवन के निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिए। लाभार्थियों को शौचालय के द्वितीय फेज की किस्त जल्द से जल्द जारी करने हेतु निर्देशित किया। दिव्यांग, विधवा, वृद्धा पेंशन के लाभार्थियों को पंचायत वार चिन्हित कर शत प्रतिशत पेंशन से आच्छादित कराने के निर्देश दिए। ठंड के दृष्टिगत सभी गौशालाओं में काऊ कोट व त्रिपाल की व्यवस्था ससमय सुनिश्चित के निर्देश बीडीओ को दिए। साथ ही जिला विकास अधिकारी को सभी अन्य विकास खंडों में उक्त निर्देशों को अनुपालन प्राथमिकता पर कराने को कहा। इसके पश्चात जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने निर्माणाधीन नगर पंचायत कार्यालय कारीकान धाता को देखा व प्रोजेक्ट मैनेजर को जल्द से जल्द कार्य पूर्ण कराकर कार्यालय बिल्डिंग हैंडओवर करने के निर्देश दिए और नगर विकास द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की। नगर पंचायत स्थित लक्ष्मण चंचल गौशाला का निरीक्षण कर भूसे, हरे चारे एवं स्वच्छ पेयजल एवं काऊ कोट की उपलब्धता का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए इस अवसर पर चेयरमैन नगर पंचायत कारीकान धाता, जिला विकास अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी सहित संबंधित उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *