इंटर कालेज की कमेटी सर्वसम्मति से निर्वाचित
– विनोद अध्यक्ष व डा. अनुराग बने प्रबंधक
फोटो परिचय- निर्वाचित कमेटी के पदाधिकारियों का माला पहनाकर स्वागत करते शिक्षक।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। तेलियानी विकास खण्ड के ग्राम कोराई स्थित श्री मन्नालाल दीक्षित इंटर कालेज की कमेटी का चुनाव रविवार को चुनाव अधिकारियों की देखरेख में कराया गया। जिसमें सर्वसम्मति से कमेटी के पदाधिकारियों का निर्वाचन हुआ। सभी का माला पहनाकर स्वागत किया गया।
चुनाव पर्यवेक्षक व चुनाव अधिकारी की रेखरेख में प्रक्रिया सम्पन्न कराई गई। उपस्थित सदस्यों की सहमति से कमेटी का निर्वाचन हुआ। जिसमें विनोद कुमार तिवारी अध्यक्ष, अरूण कुमार दीक्षित उपाध्यक्ष, डा. अनुराग दीक्षित प्रबन्धक, भोलानाथ द्विवेदी उप प्रबन्धक, वेद प्रकाश पाण्डेय कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए। इसके अलावा सदस्य के रूप में शशिकांत दीक्षित, सिद्धार्थ कुमार दीक्षित, राजनारायण सिंह, सुधा त्रिपाठी, पूजा दीक्षित, सौरभ दीक्षित, सुशील कुमार मौर्य का निर्वाचन हुआ। सभी का फूल-माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर अन्य लोग भी मौजूद रहे।