गौसेवा का पुण्य कार्य : कान्हा गौशाला, सुमेरपुर में गौमाता को गुड़-चना बौहरी अर्पित
संदीप धुरिया अजरा न्यूज़ हमीरपुर सुमेरपुर — कान्हा गौशाला, सुमेरपुर में श्रद्धा एवं आस्था के साथ गौसेवा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गौमाता को प्रेमपूर्वक गुड़ व चना बौहरी खिलाई गई तथा विधिवत पूजा-अर्चना कर उनके कल्याण की कामना की गई।
कार्यक्रम में उपस्थित श्रद्धालुओं ने कहा कि गौसेवा सनातन संस्कृति की महत्वपूर्ण परंपरा है और इससे समाज में सेवा, सद्भाव और संस्कारों का संदेश मिलता है। सभी ने गौमाता से क्षेत्र की सुख-समृद्धि और शांति की कामना करते हुए उनके आशीर्वाद की प्रार्थना की।
