जालौन : सिमरिया गाटा संख्या 860/19 की निजी भूमि में जमकर अवैध खनन, NGT नियमों की उड़ रही धज्जियां

       जालौन : सिमरिया गाटा संख्या 860/19 की निजी भूमि में जमकर अवैध खनन, NGT नियमों की उड़ रही धज्जियां — दर्जनभर प्रतिबंधित पोकलैंड मशीनें सक्रिय

दीपक धुरिया जालौन अजरा न्यूज जालौन। जनपद में अवैध खनन पर रोक के लिए प्रशासन के सख्त निर्देशों के बावजूद माफियाओं के हौसले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताज़ा मामला सिमरिया गाटा संख्या 860/19 का है, जहां निजी भूमि पर धड़ल्ले से अवैध खनन किया जा रहा है। हैरानी की बात यह है कि यह पूरा कार्य NGT के नियमों को पूरी तरह दरकिनार करके किया जा रहा है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, साइट पर एक दर्जन से ज्यादा प्रतिबंधित हैवी पोकलैंड मशीनों को लगातार खनन करते देखा जा रहा है। भारी मशीनरी से मिट्टी व खनिज पदार्थ की खुदाई कर ट्रकों में भरकर बाहर भेजा जा रहा है। खनन माफिया न सिर्फ आवंटित क्षेत्र में, बल्कि सीमा से बाहर जाकर भी अवैध खनन कर रहे हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि लगातार हो रहे इस भारी खनन से आसपास की जमीनें कटान की चपेट में आने लगी हैं और पर्यावरण पर गंभीर असर पड़ रहा है। इसके बावजूद मौके पर न तो प्रभावी गश्त हो रही है और न ही कार्रवाई।

डीएम के सख्त निर्देशों के बावजूद अवैध खनन और परिवहन पर रोक नहीं लग पा रही है। रात से लेकर सुबह तक ट्रकों की आवाजाही जारी रहती है। खनन माफियाओं की सक्रियता से क्षेत्र में नाराजगी और रोष का माहौल है।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है ताकि बड़े पैमाने पर हो रही पर्यावरणीय क्षति और अवैध खनन को रोका जा सके। पुलिस व खनन विभाग की टीमें मामले की जांच में जुट गई हैं, लेकिन माफियाओं की गतिविधियों पर अभी भी अंकुश नहीं लग पाया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *