जालौन पुलिस की बड़ी कार्रवाई: जुए के अड्डे पर छापा, पांच जुआरी गिरफ्तार
जालौन पुलिस की बड़ी कार्रवाई: जुए के अड्डे पर छापा, पांच जुआरी गिरफ्तार
जालौन पुलिस की बड़ी कार्रवाई: जुए के अड्डे पर छापा, पांच जुआरी गिरफ्तार दीपक धुरिया अजरा न्यूज़ जालौन — कोंच कोतवाली क्षेत्र के पचीपुरा गांव में जालौन पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जुए के अड्डे पर छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने मौके से पांच जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से कुल 35 हजार रुपये नकद बरामद किए गए हैं।
पुलिस के अनुसार, पचीपुरा गांव में जुआ खेले जाने की गुप्त सूचना मिली थी, जिस पर कोंच कोतवाली पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दबिश दी। छापेमारी के दौरान जुआ खेलते हुए पांच लोगों को पकड़ा गया। सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है और आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है।