झांसी (उत्तर प्रदेश): बड़ा भ्रष्टाचार मामला उजागर दीपक धुरिया अजरा न्यूज़ जालौन \ झांसी CBI ने सेंट्रल GST विभाग में तैनात डिप्टी कमिश्नर प्रभा भंडारी समेत कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में दो अधीक्षक, एक वकील और एक कंपनी मालिक शामिल हैं।
CBI ने कार्रवाई के दौरान आरोपियों को 70 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। इसके बाद विभिन्न ठिकानों पर की गई छापेमारी में लगभग 90 लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं।
जानकारी के मुताबिक, GST चोरी के एक मामले में कंपनी से डेढ़ करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी गई थी। मामला सामने आने के बाद CBI ने जाल बिछाकर यह बड़ी कार्रवाई की। इस कार्रवाई से GST विभाग में फैले भ्रष्टाचार पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं और जांच आगे भी जारी है।