जियो बीपी मोबिलिटी स्टेशन का किया उद्घाटन,अर्थव्यवस्था बनाने में महत्वपूर्ण स्थान रखते उद्योग धंधे: रूड़ी

 पूर्व केंद्रीय मंत्री ने जियो बीपी मोबिलिटी स्टेशन का किया उद्घाटन
– ग्राहकों को बेहतर बुनियादी ढांचे व संबद्ध सेवाओं सहित उन्नत अनुभव प्रदान करेगा सेंटर
– देश को पांच ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाने में महत्वपूर्ण स्थान रखते उद्योग धंधे: रूड़ी
फोटो परिचय-जियो बीपी मोबिलिटी स्टेशन का फीता काटकर शुभारंभ करते पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री व बिहार के सारण लोकसभा क्षेत्र से सांसद व संसद की जल संसाधन संबंधी स्थाई समिति के अध्यक्ष राजीव प्रताप रूड़ी ने खागा तहसील क्षेत्र के कटोघन जीटी रोड पर जियो बीपी मोबिलिटी स्टेशन का उद्घाटन किया। यहां निर्धारित मूल्य पर पेट्रोल सहित डीजल की खुदरा बिक्री की शुरूआत हुई।


पूर्व केंद्रीय मंत्री व संसद की जल संसाधन संबंधी स्थाई समिति के अध्यक्ष श्री रूड़ी ने कहा कि देश उद्योग धंधे के मामले में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में निरंतर विकास के लिए अग्रसर है। यही कारण है कि औद्योगिक समूह के सहयोग से पांच ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनने में ऐसे उद्योग धंधों का महत्वपूर्ण योगदान है। ईंधन आउटलेट व्यवसाय अभिवृद्धि में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। बिना ईंधन के यातायात का व्यापार संभव ही नहीं है। ऊर्जा इंटरप्राइजेज द्वारा संचालित ईंधन स्टेशन के उद्घाटन समारोह में रिलायंस के वाइस प्रेसिडेंट राजेश कुमार भी उपस्थित रहे। स्थानीय स्तर पर फतेहपुर के पूर्व सांसद डा. अशोक पटेल, क्षेत्रीय विधायक कृष्णा पासवान, पूर्व विधायक करण सिंह पटेल, ब्लाक प्रमुख विकास पासवान, अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी आदि रहे। ऊर्जा इंटरप्राइजेज के अध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। ग्राहकों की बदलती अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए यह पेट्रोल पंप पूरी तरह से आधुनिक बनाया गया है। गुणवत्तापूर्ण सेवा व ईंधन भरने के समय को कम करने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण तकनीक का उपयोग किया गया है। रिलायंस के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट राजेश कुमार ने बताया कि यह पहल सार्वजनिक सुविधा बढ़ाने व बेहतरीन सेवा वितरण सुनिश्चित करने के लिए अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाती है। आधुनिक पेट्रोल पंप ग्राहकों को बेहतर बुनियादी ढांचे व संबद्ध सेवाओं सहित उन्नत अनुभवन प्रदान करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *