थामा दामन, सांसद समेत सपाईयों ने सदस्यता दिलाकर किया स्वागत
थामा दामन, सांसद समेत सपाईयों ने सदस्यता दिलाकर किया स्वागत
सिद्धार्थ कोरी ने कार्यकर्ताओं संग सपा का थामा दामन
– सांसद समेत सपाईयों ने सदस्यता दिलाकर किया स्वागत
– पार्टी की नीतियों व पीडीए को बुलंद करने का लिया संकल्प
फोटो परिचय- पार्टी में शामिल होने पर सिद्धार्थ कोरी का स्वागत करते सांसद नरेश उत्तम पटेल। एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसद नरेश उत्तम पटेल ने शिरकत की। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह यादव ने की। कई वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में कोरी समाज के सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ इंजी. सिद्धार्थ कोरी ने पार्टी की सदस्यता लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के पीडीए संकल्प पर चलने के लिए हुंकार भरी।
इंजी. सिद्धार्थ कोरी ने विश्वास दिलाया कि कोरी समाज समाजवादी पार्टी के प्रति सदैव समर्पित रहेगा और पार्टी की नीतियों और पीडीए के बुलंद नारे को खागा विधानसभा से लेकर उत्तर प्रदेश से होते हुए पूरे भारत में आवाज को बुलंद करने का काम करेंगे। सांसद नरेश उत्तम पटेल ने इंजी. सिद्धार्थ कोरी की प्रशंसा करते हुए कार्यकर्ताओं को फूल मालाओं से स्वागत कर पार्टी में शामिल कराया और सदस्यता दिलाकर सदस्यता के महत्वपूर्ण बिंदुओं का उल्लेख किया। आने वाले 2027 के विधानसभा चुनाव में किस प्रकार सरकार बनाने का काम करना है जोर देते हुए पीडीए के नारे को बुलंद किया। विश्वास दिलाया कि जिस प्रकार अखिलेश यादव ने कहा है कि हमारा एक-एक कार्यकर्ता अखिलेश यादव है ठीक इसी प्रकार प्रत्येक बूथ मजबूत करना है। इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रवक्ता जगदीश सिंह उर्फ जालिम सिंह एडवोकेट, पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, पूर्व अध्यक्ष दलजीत निषाद, जिला महासचिव चौधरी मंजर यार, डीजी कुशवाहा, मनोज यादव, अंबेडकर वाहिनी के जिलाध्यक्ष डॉ अमित पाल, अनुसूचित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सोनू वर्मा, लोहिया वाहिनी के देवेंद्र गौतम, रंजीत कोरी, सुनील कोरी, पितांबर लाल, अयोध्या प्रसाद, स्वयंवर लाल, राहुल, रमेश, मनोज, जियालाल, मोहनलाल, रामू, सुरेश कुमार, बच्चीलाल, दीपक कोरी, श्रीपाल, रविकरण, समर, राजेश, डॉ राम विशाल, जयराम कोरी, मनबोधन, श्रीपाल, भी उपस्थित रहे।