NH-34 पर संयुक्त चेकिंग, तीन ओवरलोड वाहन सीज, 3 लाख का जुर्माना
NH-34 पर संयुक्त चेकिंग, तीन ओवरलोड वाहन सीज, 3 लाख का जुर्माना
रिपोर्ट संदीप धुरिया हमीरपुर
NH-34 पर संयुक्त चेकिंग, तीन ओवरलोड वाहन सीज, 3 लाख का जुर्माना
आज सायं NH-34 पर परिवहन विभाग और खनन विभाग की संयुक्त टीम ने अचानक चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान ARTO अमिताभ राय एवं खनिज इंस्पेक्टर उमाकांत की टीम ने लोकेशन के सहारे अवैध रूप से निकाले जा रहे तीन ओवरलोड वाहनों को पकड़ लिया। पकड़े गए सभी वाहनों को कुछेछा चौकी में सीज कर दिया गया है।
कार्रवाई के तहत दोनों विभागों द्वारा संबंधित वाहन स्वामियों पर लगभग 3 लाख रुपये का जुर्माना आरोपित किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि ओवरलोडिंग व अवैध परिवहन के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।