मेधावी छात्रों के लिए जोश स्कॉलरशिप परीक्षा से की जाती मदद

   जयपुरिया में सामान्य फीस पर मिलेगी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा
मेधावी छात्रों के लिए जोश स्कॉलरशिप परीक्षा से की जाती मदद
फोटो परिचय-  पत्रकारों से बातचीत करते जयपुरिया स्कूल के संरक्षक व अन्य।
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर–  नए शैक्षिक सत्र को लेकर जयपुरिया स्कूल प्रतिबद्ध है। जयपुरिया स्कूल में सामान्य फीस पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाती है। मेधावी छात्रों के लिए जोश स्कॉलरशिप परीक्षा से मदद की जाती है।
यह बात गुरूवार को सेठ एमआर जयपुरिया ग्रुप ऑफ स्कूल की प्रबंधिका रंजना सिंह, संस्था के संरक्षक शिवबली सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। बताया कि नए शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिसमें छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास पर जोर देते हुए कहा कि नवीन शिक्षा प्रणाली के अंतर्गत कौशल आधारित व्यवहारिक एवं प्रयोगात्मक शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए जयपुरिया ग्रुप आफ स्कूल से तीनों संस्थान फतेहपुर में प्ले ग्रुप से लेकर कक्षा 12 तक व मलवां में भी प्ले ग्रुप से लेकर कक्षा 12 तक, बिंदकी संस्थान में प्ले ग्रुप से लेकर कक्षा छह तक के प्रवेश प्रारंभ कर दिए गए हैं। विद्यालय अपनी सामान्य फीस में ही उच्च व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है। इस पवित्र उद्देश्य के साथ संस्थानों को आगे बढ़ाने के लिए प्रयारसत हैं। मेधावी छात्रों के लिए संस्थान जोश स्कॉलरशिप परीक्षा द्वारा छात्रों की मदद करने की कोशिश करता है। मलवां संस्थान में आवासीय सुविधा भी उपलब्ध है। वहां बच्चों को अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त अनुशासित छात्रावास परिसर उपलब्ध कराकर शिक्षा प्रदान की जाती है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य एवं एडिशनल डायरेक्टर जीपी मिश्रा, सीजो वर्गीस, उर्वशी पाण्डेय, जरीना अंजुम, उमेश त्रिपाठी, देवेन्द्र भदौरिया, अभिषेक सिंह के अलावा स्टाफ मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *