जूनियर हाईस्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ ने पीएम को भेजा ज्ञापन
जूनियर हाईस्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ ने पीएम को भेजा ज्ञापन
सुप्रीम आदेश के खिलाफ शिक्षकों ने किया प्रदर्शन – जूनियर हाईस्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ ने पीएम को भेजा ज्ञापन
फोटो परिचय- डीएम को ज्ञापन देने जातीं महिला शिक्षक। मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए टीईटी विषयक आदेश के खिलाफ उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया तत्पश्चात जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री व मानव संसाधन विकास मंत्री को ज्ञापन भेजकर अध्यादेश लाकर वर्ष 2011 के पूर्व नियुक्त शिक्षकों को टीईटी से मुक्त रखने की मांग की।
संघ के जिलाध्यक्ष अजय कुमार मिश्र की अगुवई में पदाधिकारी व शिक्षक कलेक्ट्रेट पहुंचे और डीएम के माध्यम से पीएम को भेजे गए ज्ञापन में बताया कि टीईटी परीक्षा को पात्रता परीक्षा माना गया न कि योग्यता परीक्षा। तत्समय शिक्षक अपनी वांछित परीक्षा पात्रता को पास करने के उपरान्त ही विभाग में शिक्षक बना। अब समय-समय पर पात्रता परीक्षा बदलती रही। शिक्षक पास करता रहा ऐसी स्थिति में केवल टीईटी को सभी शिक्षकों पर एक साथ थोप देना न्यायसंगत नहीं है। इससे समाज व प्रत्येक विभाग में कई विसमताएं खड़ी हो जाएंगी। वर्ष 2017 में गजट संशोधन को भी सरकार द्वारा छिपाया जाना अपने आपमें नियति पर संदेह व्यक्त करता है। इसलिए 23 अगस्त 2010 व शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2011 के लागू होने के पूर्व नियुक्त शिक्षकों को अध्यादेश लाकर टीईटी से मुक्त किया जाए। इस मौके पर अरूण मिश्रा, कृष्णवीर सिंह, शशिभूषण त्रिपाठी, हेमन्त त्रिपाठी, ललतेश त्रिवेदी, सीरज दीक्षित, अरूण द्विवेदी, संतोष पटेल, अवधेश साहू, महावीर साहू, प्रियंका, अर्चना, हरिभूषण सिंह, उमाशुक्ल, रामदुलारे, शिवओम सिंह यादव, नीरज तिवारी, संजीव निगम, संतोष गुप्ता, पंकज बाजपेई, अमित पाण्डेय, विभा सिंह, ऊषा साहू, चन्द्र प्रकाश, राधा साहू भी मौजूद रहीं। उधर उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष चंपा शर्मा की अगुवई में भी महिला शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री, केन्द्रीय शिक्षा मंत्री व केन्द्रीय विधि मंत्री को ज्ञापन भेजकर 27 जुलाई वर्ष 2011 के पूर्व नियुक्त शिक्षकों को टीईटी की अनिवार्यता से मुक्त रखने की मांग की गई। इस मौके पर रश्मि श्रीवास्तव, संध्या गुप्ता, शालिनी मौर्य, स्मिता श्रीवास्तव, अपर्णा श्रीवास्तव, विनीता चोधरी, प्रीती गुप्ता, रेखा शुक्ला भी मौजूद रहीं।