पुरानी रंजिश को लेकर बुरी तरह पीटा
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के ज्वालागंज चाय लेने आये 24 वर्षीय युवक को पुरानी रंजिश को लेकर लात घूसों से बुरी तरह मारा पीटा जिससे उसकी नाक सहित शरीर में अन्दरूनी चोटे आयी है। पुलिस ने मेडिकल के लिए जिला चिकित्सालय भेजा।
जानकारी के अनुसार शहर के उत्तरी खेलदार मोहल्ला निवासी हुसैन अहमद का पुत्र शारिक हसन अटल बिहारी बाजपेयी पार्क में चैकीदार के पद पर कार्यरत है। बताते है कि रात 11 बजे वह ज्वालागंज चाय लेने गया था। तभी वहां पहले से बैठे रोशन पुत्र इद्रीश, रोहित व फैसल लेफ्टी ने उसे पकड लिया और लात जूतो से बुरी तरह मारा पीटा। जिससे उसके शरीर में अन्दरूनी चोटे आई है। नाक में हमलावरों ने मार दिया जिससे वह अचेत हो गया। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गये। कुछ देर बाद जब उसे होश आया तो उसने अपने परिजनों को जानकारी दी। जिस पर मौके पर पहुचे घर वालो ने उसे कोतवाली ले जाकर शिकायती पत्र दिया। जिस पर पुलिस ने कानूनी कार्यवाही करते हुये गुरूवार की दोपहर घायल को मेडिकल परीक्षण के लिए लाया गया। जहां इलाज के दौरान घायल ने बताया कि पांच वर्ष पूर्व रोशन ने अपने मालिक महाज को 50 हजार रूपये दिलाये थे। कई बार पैसे मांगने पर उसने नहीं दिया इसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी थी। जिस पर रोशन उससे खुन्नस रखता था और कल रात उस पर अपने साथियों सहित हमला बोल दिया।