चौरादेवी स्थित मंदिर चौराहा पर कंबल वाले बाबा का डेरा, 6 से 12 जनवरी तक प्रवास
चौरादेवी स्थित मंदिर चौराहा पर कंबल वाले बाबा का डेरा, 6 से 12 जनवरी तक प्रवास
चौरादेवी स्थित मंदिर चौराहा पर कंबल वाले बाबा का डेरा, 6 से 12 जनवरी तक प्रवास रिपोर्ट संदीप धुरिया हमीरपुर— में आए प्रसिद्ध कंबल वाले बाबा इन दिनों देवी स्थित मंदिर चौराहा पर रुके हुए हैं। बाबा का प्रवास 6 जनवरी से 12 जनवरी तक निर्धारित है। उनके आगमन की सूचना मिलते ही क्षेत्र में श्रद्धालुओं और मरीजों की भारी भीड़ उमड़ रही है।
देवी स्थित मंदिर परिसर और चौराहा क्षेत्र में प्रतिदिन सुबह से ही मरीजों का तांता लग रहा है। दूर-दराज के गांवों और आसपास के जनपदों से लोग विभिन्न रोगों के उपचार की आस में बाबा के पास पहुंच रहे हैं। बाबा द्वारा झाड़-फूंक एवं पारंपरिक पद्धति से उपचार किया जा रहा है, जिस पर लोगों की गहरी आस्था देखी जा रही है।
श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए मंदिर परिसर और आसपास लगातार चहल-पहल बनी हुई है। स्थानीय लोग भी व्यवस्थाओं में सहयोग कर रहे हैं ताकि आने वाले मरीजों और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। बाबा के 12 जनवरी तक प्रवास के दौरान भीड़ और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।