कन्हैया गेस्ट हाउस में ढोल-नगाड़ों के साथ हुआ अभिनंदन, कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह

     सुमेरपुर में कैबिनेट मंत्री कौशल किशोर का भव्य स्वागत

कन्हैया गेस्ट हाउस में ढोल-नगाड़ों के साथ हुआ अभिनंदन, कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह

संदीप धुरिया अजरा न्यूज़ हमीरपुर — हमीरपुर/सुमेरपुर -कस्बे के कन्हैया गेस्ट हाउस में शनिवार को एक भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया, जहां उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री कौशल किशोर सहित कई विशिष्ट अतिथियों का गर्मजोशी से अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में हज कमेटी सदस्य कमरुद्दीन उर्फ जुगनू भाई, प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा कुंवर वासिद अली एवं दूरसंचार विभाग के सदस्य इकबाल खान का भी फूल-मालाओं और ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया। स्वागत समारोह का आयोजन सुल्तान अफसर एवं रमाकांत तिवारी के नेतृत्व में किया गया।

बताया गया कि सभी विशिष्ट अतिथि लखनऊ से मौदहा में आयोजित होने वाले हॉकी टूर्नामेंट में शामिल होने जा रहे थे। सुमेरपुर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। गेस्ट हाउस परिसर में उत्साह और उल्लास का माहौल रहा।

स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि खेल युवाओं के सर्वांगीण विकास का माध्यम हैं। खेल न केवल शारीरिक रूप से स्वस्थ रखते हैं, बल्कि अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता भी विकसित करते हैं। उन्होंने मौदहा में आयोजित हॉकी टूर्नामेंट की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं को आगे बढ़ने का मंच प्रदान करते हैं।

इस मौके पर युवराज, प्रत्यूष साहू, रवि द्विवेदी, राहुल सिंह, दीपक साहू, अभिषेक गुप्ता, नेहाल, मोनू सोनी, वीरू सोनी, श्रवण आदित्य, दीपक शिवहरे, सुशील कुमार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *