नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक Kejriwal ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि मुख्यधारा की राजनीति करने वाली दोनों पार्टियां हर समय सिर्फ हिन्दू-मुसलमान की राजनीति करती है।
हमें भारतीय सेना और अपने वीर जवानों पर गर्व : Kejriwal
श्री केजरीवाल ने पार्टी के छात्र संगठन को नया नाम ‘एसोसिएशन ऑफ स्टूडेंट्स फॉर अल्टरनेटिव पॉलिटिक्स’ (एएसएपी) देने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कहा एक तरफ़ पूरी दुनिया कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) की बात कर रही है और दूसरी तरह, ये लोग हर समय आपके बच्चों को सिर्फ हिन्दू-मुसलमान सिखाते हैं जबकि इनके बच्चे विदेश में जाकर पढ़ते हैं। सभी नेताओं के बच्चे विदेशों में पढ़ रहे हैं और ये आम आदमी के बच्चों के हाथों में डंडे देकर मस्जिदों के सामने भेजते हैं और हिन्दू-मुसलमान कराते हैं। यह भाजपा-कांग्रेस की मुख्यधारा की राजनीति है। आप की राजनीति 140 करोड़ लोगों को इकट्ठा करके देश को दुनिया का नंबर वन देश बनाना है।
उन्होंने युवाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि एएसएपी न सिर्फ़ छात्र राजनीति को एक नई दिशा देगा, बल्कि वैकल्पिक राजनीति का एक सशक्त मंच भी बनेगा। इसके ज़रिए हम एक ऐसी युवा पीढ़ी तैयार करेंगे जो राजनीति की परिभाषा को बदलेगी और देश के लिए काम करेगी। युवाओं की ऊर्जा अब बदलाव की राजनीति में लगेगी।
आप नेता ने कहा कि 75 साल से चल रही मुख्यधारा की राजनीति ही हमारे देश की सभी समस्याओं की जड़ है। मुख्यधारा की राजनीति में शिक्षा माफिया का राज मिलेगा, जबकि आप की वैकल्पिक राजनीति में सबको समान शिक्षा का हक मिलेगा।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हमारे देश के सामने बहुत सारी समस्याएं हैं। लोगों के पास खाने के लिए नहीं है, शिक्षा नहीं हैं, कोई बीमार हो जाए तो इलाज नहीं हैं। देश को आजाद हुए 75 साल हो चुके हैं, लेकिन आज भी पर्याप्त अस्पताल, दवाइयां नहीं हैं। सड़कें नहीं हैं, बेरोजगारी हैं। आज कोई खुश नहीं हैं। देश के अंदर व्यापारी, महिलाएं, छात्र दुखी हैं। उद्योगों का बुरा हाल है। इन सारी समस्याओं की जड़ मुख्यधारा की राजनीति है।
उन्होंने कहा कि पिछले 75 साल से एक ही ढर्रे पर कांग्रेस, भाजपा समेत दूसरी पार्टियों की राजनीति चली आ रही है जो सभी समस्याओं की जड़ है। आप की दिल्ली में 10 साल सरकार थी और 24 घंटे बिजली आती थी, लेकिन आज दिल्ली में पावर कट लगने लगे हैं। आम जनता के घर में बिजली आएगी या नहीं आएगी, इसमें भी राजनीति है। सस्ती बिजली मिलेगी या महंगी मिलेगी, सरकारी नौकरी मिलेगी या नहीं मिलेगी, इसमें भी राजनीति है। हर छोटी से लेकर बड़ी चीज तक में राजनीति है इसलिए युवाओं को राजनीति का हिस्सा बनना पड़ेगा, राजनीति करनी पड़ेगी और राजनीति में भाग लेना पड़ेगा।