जिले में खुलेगा केंद्रीय विद्यालय, दो नए राजकीय हाईस्कूलों को भी मंजूरी

    उरई–जालौन के बच्चों के लिए बड़ी सौगात
जिले में खुलेगा केंद्रीय विद्यालय, दो नए राजकीय हाईस्कूलों को भी मंजूरी

दीपक धुरिया अजरा न्यूज़ जालौन — जिले के शिक्षा क्षेत्र में एक ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज हुई है। उरई–जालौन के विद्यार्थियों के लिए लंबे समय से प्रतीक्षित केंद्रीय विद्यालय को आखिरकार मंजूरी मिल गई है। यह केंद्रीय विद्यालय डकोर ब्लॉक के बढ़ेरा गांव में साढ़े सात एकड़ भूमि पर स्थापित किया जाएगा।
केंद्रीय विद्यालय खुलने से अब जिले के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए कानपुर या झांसी जैसे बड़े शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा। इससे न केवल समय और धन की बचत होगी, बल्कि स्थानीय स्तर पर ही बेहतर शैक्षणिक माहौल उपलब्ध हो सकेगा।
इसी क्रम में जिले को एक और बड़ी सौगात मिली है। गोरा करनपुर और वीरपुरा में दो नए राजकीय हाईस्कूल खोलने की भी स्वीकृति प्रदान की गई है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों को माध्यमिक शिक्षा के लिए दूर-दराज़ नहीं जाना पड़ेगा।
इसके साथ ही कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के उच्चीकरण तथा पुराने विद्यालयों के कायाकल्प की योजनाओं से जालौन जिले की शिक्षा व्यवस्था को नई मजबूती मिलने जा रही है। शिक्षा के बुनियादी ढांचे में हो रहे इन बदलावों से जिले के शैक्षणिक स्तर में उल्लेखनीय सुधार की उम्मीद जताई जा रही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *