पावर ग्रिड के पूर्व सैनिकों नेतांबेश्वर मंदिर प्रांगण में कराया खिचड़ी भोज

पावर ग्रिड के पूर्व सैनिकों ने कराया खिचड़ी भोज
– तांबेश्वर मंदिर प्रांगण में हुआ आयोजन, उमड़े लोग
फोटो परिचय-  तांबेश्वर मंदिर में खिचड़ी भोज करते पूर्व सैनिक।
फतेहपुर। चैफेरवा स्थित पावर ग्रिड कापोर्रेशन में तैनात पूर्व सैनिकों ने शहर के सिद्धपीठ तांबेश्वर मंदिर में खिचड़ी भोज का आयोजन किया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने शिरकत करके खिचड़ी का जहां आनंद उठाया वहीं सिद्धपीठ तांबेश्वर मंदिर में माथा टेका।
खिचड़ी भोज का आयोजन सूबेदार एसएस पाण्डेय, हवलदार जगन्नाथ सिंह, हवलदार रामेश्वर सिंह, एके दीक्षित की ओर से तांबेश्वर मंदिर में कराया गया। सुबह से ही मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। पूर्व सैनिकों ने स्टाल लगाकर खिचड़ी वितरण किया। खिचड़ी लेने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। सभी ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए गरमा गरम खिचड़ी का लुत्फ उठाया। इस मौके पर धर्मेन्द्र सिंह, संतोष कुमार, ज्ञानेन्द्र कुमार, महेन्द्र कुमार, ओम जी, विजय कुमार के अलावा पावर ग्रिड में तैनात समस्त पूर्व सैनिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *