हिंसा भड़का रही हैं ममता बनर्जी : किरेन रिजिजू

कोच्चि: केंद्रीय मंत्री Kiren Rijiju ने मंगलवार को आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी यह कहकर हिंसा भड़का रही हैं कि लोग वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन करें और वह इस कानून को अपने राज्य में लागू नहीं करेंगी। अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री ने कोच्चि में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री यह घोषणा कैसे कर सकती हैं कि वह संसद की ओर से पारित वक्फ संशोधन अधिनियम को राज्य में लागू नहीं करेंगी।

रिजिजू ने कहा, ‘वह एक संवैधानिक पद पर काबिज हैं और यह कानून एक संवैधानिक संस्था की ओर से पारित किया गया है, फिर वह कैसे कह सकती हैं कि वह किसी ऐसी चीज का पालन नहीं करेंगी, जो संवैधानिक है।’ पश्चिम बंगाल में वक्फ अधिनियम के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन से जुड़े सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘मुख्यमंत्री यह कहकर स्पष्ट रूप से हिंसा भड़का रही हैं कि लोग वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन करें और वह संसद की ओर से पारित कानून का पालन नहीं करेंगी।’
सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर

नयी दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट में दायर दो याचिकाओं में नये वक्फ (संशोधन) अधिनियम को लेकर पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा की अदालत की निगरानी में जांच का अनुरोध किया गया है। पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के भांगर क्षेत्र में वक्फ कानून से संबंधित हिंसा की ताजा घटनाएं 14 अप्रैल को हुईं। वहीं, पुलिस ने दावा किया है कि मुर्शिदाबाद में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति काफी हद तक नियंत्रण में है, जहां पिछला दंगा हुआ था। गौर हो कि हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गयी थी। कई लोग पलायन कर गए। इस बीच, सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ मामले के संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली एक नयी याचिका को सूचीबद्ध करने पर विचार किए जाने पर सहमति व्यक्त की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *