चार जिलों का होगा सबसे बड़ा टूर्नामेंट केपीएल सीजन-6

करन सिंह प्रीमियम क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ आज
चार जिलों का होगा सबसे बड़ा टूर्नामेंट केपीएल सीजन-6
फोटो परिचय- टूर्नामेंट को लेकर पिच तैयार करते आयोजक।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़– किशनपुर, फतेहपुर। किशनपुर में करन सिंह प्रीमियम राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज बुधवार से होगा। इसमें सात राज्य समेत उत्तर प्रदेश के 10 जिलों की 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं। जिसमें नागपुर, दिल्ली, रायबरेली, लखनऊ, बिसंडा, पंजाब, मध्य प्रदेश, बिहार सहित कई राज्यों की टीमों ने एंट्री कर ली है।
यह क्रिकेट टूर्नामेंट कैनवास बाल से होगा। जो 15 दिनों तक चलेगा। किशनपुर स्थित नागा बाबा क्रिकेट ग्राउंड पर छठवां सीजन प्रीमियम टूर्नामेंट होगा। इस बार क्रिकेट का रोमांस अलग तरीके से होगा। फाइनल मैच की विजेता को 1 लाख 51 हजार रुपए व उपविजेता को 81 हजार रुपए दिया जाएगा। मैच में बड़ी-बड़ी टीमें मैच में प्रतिभाग़ करेंगी। कल होने वाले उद्घाटन मैच रायबरेली और धाता के बीच खेला जाएगा। मैच सुबह 10 बजे चालू होगा। कमेटी द्वारा मैच की सारी तैयारियां का अंतिम रूप दे दिया गया है। हर बार की तरह इस बार भी मैच का लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा। आयोजन समिति जगदीश सिंह, अरविंद मिश्रा, पम्मू मिश्रा, शालू यादव, मयंक मिश्रा, अनिल महादेव, मनीष विश्वकर्मा, निरंजन यादव, तेज्जू सिंह, हेमंत सिंह, जय बहादुर सिंह सहित आदि लोग आयोजन स्थल पर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *