पटना। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से निकाले जाने पर पत्नी ऐश्वर्या राय पहली बार मीडिया के सामने आईं। इस दौरान उन्होंने लालू यादव के परिवार पर कई तरह के आरोप लगाए और कई सवाल भी पूछे।
इसी बीच, सत्ताधारी पार्टी जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लालू यादव की बहू ऐश्वर्या के मामले में चुप्पी की सजा भुगत रहे हैं और आगे भी भुगतेंगे।
जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि ऐश्वर्या ने सोमवार को जिस तरह से अपनी पीड़ा का इजहार किया, उसके लिए सैल्यूट है। उसकी आंखों में वह पीड़ा दिखाई दे रही थी कि लालू यादव के परिवार ने सब कुछ जानते हुए उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी। उसने न्यायपालिका में भी अपनी लड़ाई जारी रखने की बात कही है।
जदयू नेता ने कहा कि हम उसकी बहादुरी को सलाम करते हैं। उन्होंने आगे कहा, “लालू यादव को बेटी का श्राप लग गया है। वह इस श्राप का मुकाबला नहीं कर पाएंगे। इस बेटी की जो आपने (लालू यादव) विनाशलीला लिखी, आप उस परिवार के नियंत्रणकर्ता थे, लेकिन तब आपने चुप्पी साध रखी थी, जिसका खामियाजा आप भुगत रहे हैं और आगे भी भुगतेंगे।”