उरई में गांजा तस्करी के बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़, 82 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
उरई में गांजा तस्करी के बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़, 82 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
उरई में गांजा तस्करी के बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़, 82 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार दीपक धुरिया अजरा न्यूज़ जालौन — उरई कोतवाली पुलिस और एसटीएफ/एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजा तस्करी के एक संगठित नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने दो शातिर गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 82 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया है। बरामद गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 15 लाख रुपये से अधिक आंकी जा रही है।
यह कार्रवाई उरई कोतवाली पुलिस एवं थाना एएनटीएफ जनपद बाराबंकी की संयुक्त टीम द्वारा की गई। पुलिस ने मौके से एक चार पहिया वाहन (ऑल्टो 800), एक मोटरसाइकिल तथा एक एंड्रॉयड मोबाइल फोन भी बरामद किया है।
इस सफलता के पीछे पुलिस अधीक्षक जालौन डॉ. दुर्गेश कुमार का कुशल नेतृत्व रहा। कार्रवाई में कोतवाली उरई प्रभारी निरीक्षक हरि शंकर चंद्र, तिलक नगर चौकी प्रभारी रमा शंकर तिवारी एवं एएनटीएफ बाराबंकी की टीम शामिल रही। पुलिस ने आरोपियों के पास से 81.824 किलोग्राम नाजायज गांजा बरामद किया।
पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी करते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
मामले का खुलासा करते हुए क्षेत्राधिकारी कालपी अवधेश सिंह चौहान ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिनके खिलाफ अन्य जनपदों में भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज होने की जानकारी मिली है। पुलिस अब इनके आपराधिक इतिहास और तस्करी नेटवर्क की जड़ें खंगाल रही है, यह पता लगाया जा रहा है कि यह नेटवर्क किन-किन जिलों और राज्यों तक फैला हुआ है।
पुलिस अधिकारियों ने साफ कहा है कि जनपद में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और ऐसे अपराधों में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। इस बड़ी कार्रवाई से नशा तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं आम जनता ने पुलिस की सख्त कार्रवाई की सराहना की है।