हनुमान मंदिर में लक्ष्मी-नारायण मूर्ति की स्थापना, विशाल भण्डारे में उमड़े श्रद्धालु
हनुमान मंदिर में लक्ष्मी-नारायण मूर्ति की स्थापना, विशाल भण्डारे में उमड़े श्रद्धालु
हनुमान मंदिर में लक्ष्मी-नारायण मूर्ति की स्थापना – – विशाल भण्डारे में उमड़े श्रद्धालु
फोटो परिचय- हनुमान मंदिर के बाहर भंडारे का प्रसाद वितरित करते आयोजक। मो ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। शहर के मुराइनटोला स्थित हनुमान मंदिर में अरूण जायसवाल ने अपने पिता स्व0 राजनारायण जायसवाल व माता स्व0 शीतला देवी की स्मृति में लक्ष्मी नारायण मूर्ति की स्थापना कराई। तत्पश्चात विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने शिरकत कर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।
मंदिर प्रांगण में विधि-विधानपूर्वक लक्ष्मी नारायण मूर्ति की स्थापना कराई गई। पूरा माहौल भक्तिमय बना रहा। तत्पश्चात भण्डारे की तैयारियां शुरू हुई। मंदिर प्रांगण के बाहर विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में आने-जाने वाले लोगों के साथ-साथ मंदिर दर्शन को आने वाले लोगों के बीच भण्डारे का प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर तरूण जायसवाल, संध्या, रिशू, शीलू, अतुल, नीरज, साकेत, दिलीप, आदित्य राज, अधिराज, त्रिजलराज, गौरी, आरनी, सीमा, बीना, रीना, विनोद गुप्ता, शैलेन्द्र शरन सिम्पल, मनोज सोनी, विनय शरन, संजय गुप्त भी मौजूद रहे।