जिला कारागार में बंदियों के अधिकारों पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम
जिला कारागार में बंदियों के अधिकारों पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम
जिला कारागार में बंदियों के अधिकारों पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम रिपोर्ट संदीप धुरिया हमीरपुर — माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के न्यायमूर्ति श्री अनीश कुमार गुप्ता की गरिमामयी उपस्थिति में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हमीरपुर द्वारा जिला कारागार में बंदीगण के अधिकारों पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बंदियों को निःशुल्क विधिक सहायता, जमानत, पैरोल, फर्लो तथा अन्य कानूनी अधिकारों की जानकारी दी गई।
न्यायमूर्ति श्री गुप्ता ने कहा कि विधिक जागरूकता से न्याय व्यवस्था को अधिक मानवीय और सशक्त बनाया जा सकता है। कार्यक्रम में 100 से अधिक बंदियों ने भाग लिया। इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश सहित न्यायिक अधिकारी एवं कारागार प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे।