तेंदुए की दहशत, जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर

  जालौन: तेंदुए की दहशत, जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर
दीपक धुरिया अजरा न्यूज़ जालौन — जनपद में तेंदुए की मौजूदगी की सूचना के बाद जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। कोंच तहसील क्षेत्र के रवा गांव में तेंदुआ देखे जाने की खबर से ग्रामीणों में भय का माहौल है।
सूचना मिलते ही जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर गांव का निरीक्षण किया और स्थिति का जायजा लिया। अधिकारियों ने ग्रामीणों से सतर्कता बरतने की अपील करते हुए कहा कि बिना आवश्यकता घर से बाहर न निकलें, विशेषकर रात के समय बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें।
जिलाधिकारी ने वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को तेंदुए की निगरानी बढ़ाने, सर्च ऑपरेशन तेज करने और पिंजरा लगाने समेत सभी आवश्यक कदम तत्काल उठाने के निर्देश दिए। वहीं पुलिस बल को भी गांव में गश्त बढ़ाने के आदेश दिए गए हैं ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।
प्रशासन ने ग्रामीणों से अफवाहों पर ध्यान न देने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत प्रशासन या वन विभाग को देने की अपील की है। तेंदुए की सुरक्षा के साथ-साथ ग्रामीणों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *