एलआईसी एजेंट ने पॉलिसी में किया फ्राड, थाने पहुंची महिलाएं

  एलआईसी एजेंट ने पॉलिसी में किया फ्राड, थाने पहुंची महिलाएं
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ असोथर, फतेहपुर। जिले में बीमा पॉलिसी जमा करने के नाम पर भारतीय जीवन बीमा निगम के एक एजेंट ने उपभोक्ताओं के साथ फ्राड किया। बीमा पॉलिसी के लिए सालों से दी जा रही किश्त की रसीद न मिलने पर मामले का खुलासा हुआ तो पीड़ित गरीब महिलाएं थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई।
वैसे तो अभी तक पैसे गबन करने के मामले में चिटफंड कंपनियां सबसे आगे थी लेकिन सरकार की सख्ती के बाद चिटफंड कंपनियों का फ्राड बंद हुआ तो अब रजिस्टर्ड कंपनी के एजेंटों द्वारा गांव की गरीब जनता को चूना लगाना शुरू कर दिया हैं। असोथर थाने के खदरा मुहल्ले की रहने वाली सुमन देवी पत्नी राजेश, मनोरमा पत्नी दिनेश कुमार व यशोदा पत्नी हरदेस ने आरोप लगाते हुए बताया कि वर्ष 2018 में एलआईसी एजेंट संदीप शुक्ला पुत्र रमेश शुक्ला ने घर आकर जीवन बीमा पालिसी भरवाई और प्रत्येक छह माह में उसकी किश्त लेकर लगातार 2018 से जा रहा है लेकिन रसीद एक भी नहीं दिया। जिससे शंका होने पर फतेहपुर एलआईसी आफिस जाकर चेक कराया तो वहां कोई बीमा पॉलिसी ही नहीं चल रही है। इस तरह संदीप शुक्ला ने लाखों रुपये बीमा पॉलिसी के नाम पर ठग लिया। थाने में शिकायत की है। थाना प्रभारी विनोद मौर्य ने बताया कि मामला थाने आया है। जांच के लिए भेजा गया है। जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *