महिला उद्योग व्यापार मंडल ने मंदिर में जलाए दीप
– एक दीप शहीदों के नाम किया प्रज्जवलित
फोटो परिचय- मंदिर में दीप प्रज्जवलित कर शहीदों को नमन करतीं व्यापार मंडल की महिलाएं।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ बिंदकी, फतेहपुर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार महिला मंडल इकाई ने एक दीप शहीदों के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत मंदिर परिसर में दीप प्रज्जवलन किया इस मौके पर देश को आजाद करने वाले अमर शहीदों को याद किया गया।
नगर के गांधी चौराहे के समीप बाबा कुटी मंदिर परिसर में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार महिला मंडल इकाई द्वारा एक दीप शहीदों के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत दीप प्रज्जवलित किए गए। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार महिला मंडल नगर इकाई की अध्यक्ष स्वाती ओमर ने कहा कि देश को आजाद करने वाले अमर शहीदों को हमेशा याद रखा जाएगा। उनकी याद में आज बाबा कुटी मंदिर परिसर में दीप प्रज्जवलन किया गया और अमर शहीदों को याद किया गया है। इस मौके पर दीपिका ओमर, सुनीता श्रीवास्तव, सीमा गुप्ता, सीमा, नीरज ओमर, रेखा, अनीता देवी, ममता ओमर सहित तमाम महिला व्यापार मंडल की महिलाएं मौजूद रही।