स्वच्छ भारत मिशन की आड़ में लूट! शाह पंचायत में करोड़ों की धनराशि का खेल

   स्वच्छ भारत मिशन की आड़ में लूट! शाह पंचायत में करोड़ों की धनराशि का खेल, घटिया निर्माण से ग्रामीण आक्रोशित

एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर – स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में ग्राम पंचायत शाह में कराए गए कार्यों पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। योजनान्तर्गत पंचायत को ₹ 80,65,300 की धनराशि जारी की गई थी, जिसके सापेक्ष ₹ 79,03,448 खर्च भी दर्शाए गए हैं। लेकिन स्थलीय हकीकत इन दावों को झुठलाती नजर आ रही है।ग्रामीणों का आरोप है कि योजनानुसार जितने कार्य कराए जाने थे, वे न तो पूरे हुए और न ही गुणवत्ता के मानकों पर खरे उतर पाए। जो काम कराए भी गए हैं, वे घटिया सामग्री और लापरवाही के चलते कुछ ही माहों में जर्जर अवस्था में पहुँच गए हैं।सबसे बड़ा मामला ग्राम शाह के राजस्व गांव चक प्यारे हैर का है, जहाँ कागज़ों में कार्य दर्शाए गए, लेकिन हकीकत में एक भी कार्य नहीं कराया गया। वहीं, पंचायत में बने RRC सेंटर की स्थिति महज़ 2–3 माह में ही जीर्ण-शीर्ण हो गई, जो निर्माण कार्यों में धांधली की पोल खोल रही है।यही नहीं, शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि एक ही कार्य को राज्य वित्त आयोग और केंद्र वित्त आयोग – दोनों से भुगतान दिखाकर करोड़ों रुपये का घोटाला किया गया है। यह गंभीर वित्तीय अनियमितता सीधी-सीधी भ्रष्टाचार की ओर इशारा करती है।ग्रामीणों का कहना है कि यदि पंचायत शाह में कराए गए कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कराया जाए तो सच्चाई सामने आ जाएगी और दोषियों की मिलीभगत उजागर होगी।जनता की मांग है कि जिलाधिकारी तत्काल मामले की जांच कराएँ और दोषी अधिकारियों व पंचायत प्रतिनिधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही सुनिश्चित करें, ताकि सरकारी योजनाओं की आड़ में जनता के पैसों की लूट पर रोक लग सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *