लखनऊ: विधानसभा सत्र के दौरान केशव मौर्य और शिवपाल यादव एक ही लिफ्ट में साथ नजर आए
दीपक धुरिया अजरा न्यूज़ जालौन – आज विधानसभा सत्र के दौरान एक रोचक दृश्य देखने को मिला, जब उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव एक ही लिफ्ट से एक साथ जाते हुए नजर आए। इस दौरान केशव प्रसाद मौर्य ने वहां मौजूद लोगों से मुस्कराते हुए कहा, “तुम लोग बाहर आओ, मुझे शिवपाल जी के साथ जाने दो।”
इस घटनाक्रम को लेकर विधानसभा परिसर में कुछ देर तक चर्चा का माहौल बना रहा। दोनों नेताओं को एक साथ देखकर राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह की चर्चाएं भी शुरू हो गईं।
