लखनऊ टीम की समीक्षा बैठक, प्रशासन को मिली रफ्तार का निर्देश
लखनऊ टीम की समीक्षा बैठक, प्रशासन को मिली रफ्तार का निर्देश
लखनऊ टीम की समीक्षा बैठक, प्रशासन को मिली रफ्तार का निर्देश रिपोर्ट संदीप धुरिया हमीरपुर— जनपद में लखनऊ से पहुंची सात सदस्यीय टीम ने अब्दुल कलाम सभागार में दो जनपदों की संयुक्त समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान विभिन्न विभागों से जुड़ी जनशिकायतों की विस्तार से समीक्षा की गई और कई मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
बैठक की अध्यक्षता करन पाल सिंह ने की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रशासनिक कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और कार्यों में तेजी लाई जाए। जनसमस्याओं के समाधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।
लंबित मामलों को लेकर संबंधित अधिकारियों को सख्त दिशा-निर्देश जारी किए गए और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया।