सिर मुड़वाकर लगवाए जय श्रीराम के नारे, दलित युवक को जूते से पीटा

  दलित युवक को जूते से पीटा, सिर मुड़वाकर लगवाए जय श्रीराम के नारे
– पासी कल्याण समिति ने अपमानित करने वालों पर कार्रवाई की मांग
– 50-60 लोगों की भीड़ का नेतृत्व कर रहे व्यक्ति पर बजरंगदल से जुड़े होने का दावा


फोटो परिचय- कलेक्ट्रेट के साथ नारेबाजी करते पीड़ित व जनता।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। खागा थाना क्षेत्र के ग्राम एलई गांव के दलित युवक पर धर्मांतरण का आरोप लगाकर बाल मुड़वाकर पूरे गांव में मारपीट कर घुमाने व जबरन जय श्रीराम का नारा लगाए जाने का मामला सामने आने के बाद पासी कल्याण समिति के बैनर तले बड़ी संख्या में लोगो ने कलक्ट्रेट पहुंचकर जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन करते हुए दलित युवक के साथ हुई घटना पर नाराजगी जताते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग किया।
शनिवार को पासी कल्याण समिति के बैनर के जिलाध्यक्ष वासुदेव पासी व पूर्व डीआईजी एव खागा बिधानसभा के पूर्व सपा प्रत्याशी रामतीर्थ परमहंस के नेतृत्व में पहुंचे लोगों ने बहलोलपुर एलई ग्राम में दलित युवक शिवबरन पुत्र स्व0 सुंदरलाल के साथ रोहित दीक्षित समेत कृष्ण कुमार मिश्रा, संदीप तिवारी, लवलेश सिंह, सोमकरण मौर्या, सत्यदेव कश्यप समेत 50-60 अज्ञात लोगों पर दलित युवक के बाल मुंडवाकर पूरे गांव में घमाकर मारपीट कर करने का आरोप लगाते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग किया। पीड़ित शिवरने ने बताया कि उन्नाव से पुत्र की दवा लेकर गांव वापस आते ही आरोपियों ने उस पर धर्मांतरण कराने का झूठा आरोप लगाते मारपीट शुरू कर दी। उसके सिर के बाल मुड़वाकर पूरे गांव में मारते पीटते पूरे गांव में घुमाया गया। पीड़ित ने भीड़ का नेतृत्व करने वाले रोहित दीक्षित पर बजरंग दल के कार्यकर्ता होने का आरोप लगाते हुए बताया कि मारपीट के दौरान गले मे भगवा गमछा डालकर जय श्रीराम का नारा व जबरन हनुमान चालीसा का पाठ कराने को मजबूर किया गया। समिति के लोगो ने जिलाधिकरी को सम्बोधित शिकायती पत्र एसडीएम को देते हुए बताया कि पीड़ित शिवबरन की सूचना पर पहुँचे हलका दरोगा के द्वारा शिवबरन के पिता शिवपाल व शिवबरन की पत्नी निर्मला देवी पुत्र आशीष कुमार को आरोपी रोहित दीक्षित के घर पर बुलाकर मारपीट करने व समझौता न करने पर जान से मार देने की धमकी देने का भी आरोप लगाया। समिति के लोगों ने घटना के विरोध में जोरदार प्रदर्शन करते हुए जिला प्रशासन और स्थानीय पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। घटना के दो दिन बीतने के बावजूद पुलिस की निष्क्रियता आक्रोश ज़ाहिर करते हुए साम्प्रदायिक व गैर कानूनी कार्य करने वाले लोगों पर कार्रवाई की मांग किया। इस मौके पर रामदीन, प्रदीप कुमार पासवान, रामस्नेही पासी, राकेश पासवान, ब्रजेंद्र सिंह एडवोकेट, प्रदीप कुमार, सूरजपाल रावत, अखिलेश पासवान, रामबहादुर पासी, इन्द्रसेन पासी, भोला पासी, राजेश पासी, राजेश पाटिल आदि रहे।


इनसेट-
बजरंग दल को बदनाम करने की साजिश
फतेहपुर। इस मामले पर बजरंगदल के जिला सह संयोजक धर्मेंद्र सिंह जनसेवक ने बताया कि समाजवादी पाटÊ की मानसिकता के लोगों के द्वारा बजरंग दल को बदनाम करने का काम किया जा रहा है। सभी जाति से जुड़े लोग हिन्दू समाज के अभिन्न अंग है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *