बांदा। STF (स्पेशल टास्क फोर्स) प्रयागराज टीम ने पिकअप में उड़ीसा से बेचने के लिए प्रयागराज व बरेली ले जा रहे अवैध गांजे के साथ दो सक्रिय तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। वाहन की तलाशी लेने पर लाखों रुपये कीमत का 2.10 क्विंटल गांजा भरे पन्नी के 43 पाकेट बरामद हुए। आरोपितों से कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने टीम को अपने दो साथियों के नाम बताए। जिसमें एसटीएफ ने चारों आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया। स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार आरोपितों को जेल भेजा है।
एसटीएफ प्रयागराज को काफी समय से गांजा की भारी खेप उड़ीसा से लाकर बेचने की सूचना मिल रही थी। सीओ एसटीएफ शैलेश प्रताप सिंह व निरीक्षक जय प्रकाश राय के निर्देश पर एसटीएफ के एसआइ रणेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम ने रविवार शाम बांदा आकर यहां के एसपी अंकुर अग्रवाल व कोतवाली पुलिस से बात की।