आकांक्षी जनपद को महत्वाकांक्षी बनाने का करे प्रयास-अदिति सिंह

      आकांक्षी जनपद को महत्वाकांक्षी बनाने का करे प्रयास- अदिति सिंह
अपने विभागों के मूल कार्याे के साथ नियमित हो नवाचार
नीति आयोग के निर्धारित संकेतांको की प्रगति की किया समीक्षा
फोटो परिचय- समीक्षा बैठक में भाग लेती नोडल अधिकारी अदिति सिंह व डीएम रवीन्द्र सिंह।
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फ़तेहपुर। आकांक्षी जनपद की प्रगति समीक्षा बैठक नोडल अधिकारी नीति आयोग भारत सरकार अदिति सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें आकांक्षी जनपद में चलाई जा रही योजनाओ की स्थिति पर नोडल अधिकारी द्वारा संतोष व्यक्त करते हुए नवाचार पर निरन्तरता बनाये रखने व अन्य आवश्यक कार्याे के निर्देश दिए। शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित गांधी सभागार में नोडल अधिकारी नीति आयोग भारत सरकार अदिति सिंह की अध्यक्षता में आकांक्षी जनपद की प्रगति समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई जिसमें नीति आयोग द्वारा निर्धारित संकेतांको यथा स्वास्थ्य दृपोषण, शिक्षा, कृषि एवं जल संरक्षण, वित्तीय समावेशन, कौशल विकास, आधारभूत अवसंरचना एवं नीति आयोग द्वारा दी गई प्रोत्साहन राशि से कराए गए कार्यों के प्रगति की विस्तृत समीक्षा की और संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने नीति आयोग द्वारा निर्धारित संकेतांको पर किए गए कार्यों व गतिविधियों की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया और अधिकारियों के कार्यों को सराहा भी। उन्होंने कहा कि कोई भी जनपद स्तरीय अधिकारी केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को बेहतर धरातल में उतारने के लिए कोई सुझाव देना चाहता है तो बिना संकोच के जिलाधिकारी के माध्यम से भेज सकते है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभागों का बेसिक कार्य है उसे निरन्तर करते रहे तभी जनपद आकांक्षी जनपद के महत्वाकांक्षी जनपद में बदलेगा साथ ही नियमिग रूप नवाचार भी करे। जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह द्वारा नोडल अधिकारी को पुष्पगुच्छ, पौध एवं मोमेंटो भेंटकर स्वागत किया गया। उन्होंने बताया कि वर्ष 2018 में जनपद फतेहपुर आकांक्षी जनपद हुआ था। तभी से जनपद को आकांक्षी जनपद से महत्वाकांक्षी जनपद बनाने के लिए नीति आयोग द्वारा निर्धारित संकेतांको पर कार्य किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने जनपद की भौगोलिक स्थिति से भी अवगत कराया और कहा कि जनपद गंगा, यमुना नदी के बीच में बसा है जिसे दोआबा की धरती कहा जाता है। आकांक्षी ब्लॉक हथगाम में एआई आधारित मोबाइल एप्लिकेशन विकसित किया गया है, इस एप्लिकेशन में स्वास्थ्य विभाग, आमजन, डब्लूएचओ जैसे हितकारको से चर्चा कर नवजात शिशुओं में प्रथम वर्ष की आयु तक समय पर टीकारण कराने हेतु बनाया गया है।जिसे प्रेजेंटेशन की माध्यम से दिखाया गया कि एप्लिकेशन कैसे कार्य करता है और उसके लाभों के बारे में भी प्रदर्शित किया गया।

जनपद में मिशन शक्ति विशेष अभियान फेज 5.0 में किए जा रहे कार्यक्रमों एवं गतिविधियों के बारे में भी अवगत कराया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, प्रशिक्षु आईएएस नौशीन, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, डीसी मनरेगा, डीसी एनआरएलएम, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, जिला उद्यान अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, उप कृषि निदेशक, अधिशाषी अभियंता विद्युत हाइड्रिल, अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *