महिलाओं व किशोरियों को स्वास्थ्य के प्रति करें जागरूक

   पोषण ट्रैकर में शत-प्रतिशत कराई जाए फीडिंग: डीएम
– महिलाओं व किशोरियों को स्वास्थ्य के प्रति करें जागरूक
– जिला पोषण समिति व कन्वर्जेंस विभागों की हुई समीक्षा बैठक
फोटो परिचय-  जिला पोषण समिति व कन्वर्जेंस विभागों की समीक्षा बैठक लेते डीएम।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। जिला पोषण समिति एवं कन्वर्जेंस विभागों की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होने कहा कि शासन की मंशानुरूप बच्चो, गर्भवती, धात्री महिलाओं, किशोरियों को समय से पोषण आहार वितरण किया जाये। साथ ही पोषण ट्रैकर में शत प्रतिशत फीडिंग का कार्य कराया जाये। महिलाओं, किशोरियों को अपने व उनके बच्चो के स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने के लिए जागरूक करें। मैम/सैम बच्चो को चिन्हित कर शासन द्वारा मिलने वाली सुविधाओं को मुहैया कराते हुए उनके पोषण स्तर में सुधार लाए। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण परियोजना कार्यालय सह गोदाम, केन्द्रों पर निर्मित किए जाने वाले पेयजल की सुविधा, केंद्रों पर निर्मित किए जाने वाले बेबी फ्रेंडली शौचालय, पोषाहार वितरण एवं गर्भवती महिलाओं को पुष्टाहार वितरण, एनाआरसी में बच्चों के भर्ती करण, पोषण ट्रैकर के अंतर्गत आधार, गृह भ्रमण एवं बच्चों के वजन फीडिंग, हॉट कुक्ड मील योजना, ई-कवच रिपोर्ट की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने जनपद में निर्माणाधीन आँगनबाडी केंद्रो का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से जल्द से जल्द पूरा कराने के निर्देश कार्यदायी संस्थाओ को दिये। उन्होंने कहा कि जिन आंगनबाड़ी केन्द्रों में बेबी फ्रेंडली शौचालय, रनिंग वाटर का कार्य शेष रह गया है या कार्य शुरू नहीं हुआ है के लिए कार्य योजना बनाकर जल्द जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा कराने के निर्देश खंड विकास अधिकारियों को दिए। हाट कुक्ड मील में व्यय की गई धनराशि का उपभोग प्रमाण पत्र एवं बच्चों की लम्बाई, वजन से संबंधित रिपोर्ट केन्द्रवार देने के निर्देश सीडीपीओ को दिए। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, एसीएमओ, जिला पंचायत राज अधिकारी, डीसी एनआरएलएम, खंड विकास अधिकारी सहित समस्त सीडीपीओ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *