मलवां पुलिस के हत्थे चढ़ा अभियुक्त, अद्धी बरामद
फोटो परिचय- पुलिस टीम की गिरफ्त में अभियुक्त। एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। मलवां थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त को धर दबोचा। उसके पास से 12 बोर की एक अवैध अद्धी बरामद की है। पुलिस ने उसके खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया।
जानकारी के अनुसार मलवां थाना पुलिस ने अभियुक्त कल्लू उर्फ गौरव पुत्र राजबहादुर निवासी ग्राम उमरगहना थाना मलवां को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक तमंचा (अद्धी) 12 बोर, एक जिन्दा कारतूस बरामद किया है। अभियुक्त कल्लू उर्फ गौरव के विरूद्ध मलवां थाने पर अभियोग अ०सं० 272/2025 धारा 191(2), 191(3), 115(2), 352, 351(3) बीएनएस एवं धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजकिशोर, उपनिरीक्षक दिवाकर बिन्द, महिला उपनिरीक्षक रेनू वर्मा, कांस्टेबल सचिन चौधरी, विमल कुमार शामिल रहे।