मुख्य अतिथि माता प्रसाद पाण्डेय को बुके भेंट करते प्रबंधक अरूणेश पाण्डेय एडवोकेट

  नेता प्रतिपक्ष ने मेधावियों को किया सम्मानित
फोटो परिचय-  मुख्य अतिथि माता प्रसाद पाण्डेय को बुके भेंट करते प्रबंधक अरूणेश पाण्डेय एडवोकेट।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। हथगाम विकास खण्ड के सरौली गांव स्थित बाबा बेनी माधव इण्टर कालेज में रविवार को वार्षिकोत्सव एवं छात्र स्पर्धा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय व सांसद नरेश उत्तम ने शिरकत कर मेधावियों को सम्मानित किया। छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में एमएलसी मान सिंह यादव, सदर विधायक चन्द्र प्रकाश लोधी, पूर्व सांसद डा. अशोक पटेल ने शिरकत की। विद्यालय के प्रबंधक अरूणेश पाण्डेय एडवोकेट व प्रधानाचार्य अवधेश कुमार द्विवेदी ने अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिला पंचायत सदस्य चन्द्रवती पाण्डेय ने की। अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। तत्पश्चात एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि ने मेधावी छात्र-छात्राओं को शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उप प्रबंधक केतकी पाण्डेय के अलावा सदस्य मनोज पाण्डेय व अनिमेष पाण्डेय ने सभी का आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *