मनरेगा सीओ की घर वापसी से रोजगार सेवक गदगद
– फूल-माला पहनाकर किया स्वागत सम्मान
फोटो परिचय- मनरेगा सीओ का स्वागत करते रोजगार सेवक।
मो ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। बहुआ ब्लॉक मुख्यालय में पूर्व में तैनात रहे मनरेगा कंप्यूटर आपरेटर कृष्ण कुमार विश्वकर्मा की ब्लाक में पुनः वापसी होने पर मनरेगा कर्मचारियों द्वारा स्वागत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कंप्यूटर ऑपरेटर की घर वापसी होने पर रोजगार सेवकों द्वारा स्वागत सम्मान के दौरान फूल मालाओं से लादकर खुशी का इजहार किया।
खंड विकास अधिकारी मनोज कुमार अग्रवाल ने कंप्यूटर ऑपरेटर कृष्ण कुमार विश्वकर्मा को फूल माला पहनकर स्वागत किया। इस मौके पर संयुक्त खंड विकास अधिकारी अखिलेश दुबे, एडीओ एजी सुशील पाल, एपीओ महेंद्र कुमार, अवर अभियंता (लघु सिंचाई) योगेन्द्र सिंह पाल, वारिष्ठ सहायक अखिलेश कुमार, लेखाकार वैभव गुप्ता, वीडीओ (समाज कल्याण) आकांक्षा शिवहरे, एनआरएलएम मैनेजर नीलम पांडेय, बीटी अरूण पटेल, कंप्यूटर आपरेटर आशीष तिवारी एवं मालती पटेल, रोजगार सेवक संघ अध्यक्ष राकेश तिवारी, गोकर्ण मिश्रा, अनिल पांडेय, देवानंद, चंद्रहास सिंह, गुलाब लोधी, राजकुमार, उदयवीर, रामजी पटेल, गोरेलाल, नंदकिशोर, श्यामबाबू यादव, मनोज पटेल, जयशंकर तिवारी मौजूद रहे।
#manrega मनरेगा सीओ की घर वापसी से रोजगार सेवक गदगद
