अन्य दलों को छोड़कर कई लोग बसपा में शामिल
फोटो परिचय- (4) पार्टी में शामिल होने वाले लोगों का माला पहनाकर स्वागत करते बसपाई।
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। बहुजन समाज पार्टी की विधानसभा स्तरीय बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप पूर्व विधायक व मंडल प्रभारी प्रयागराज मुरलीधर गौतम व विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला प्रभारी संदीप जडेजा उपस्थित रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक मुरलीधर गौतम ने कहा कि बसपा ही एक ऐसी पार्टी है जो कानून द्वारा कानून का राज स्थापित कर सकती है। अच्छी शिक्षा व रोजगार दे सकती है। दूसरे दलों के सत्ता में आते ही जो-जो वादे किए है उन पर कभी काम नहीं किया इसलिए पूरे प्रदेश की जनता अब बसपा से उम्मीद लगाए हुए है। इसी बीच में बसपा की विचारधारा से प्रभावित होकर कई दलों के लोगों ने बसपा दामन थाम लिया। बैठक में मुख्य रूप से मौजूद अरविंद गौतम, सुरेन्द्र गौतम, रमेश गौतम, बाबू राम कुरील, अनिल गौतम, संजीव पटेल, संतोष कुमार, बेबी चड्ढा, जसवंत, बबलू गौतम, शीतल, डॉ नन्हे, सौरभ कुमार, आदित्य जडेजा आदि लोग मौजूद रहे ।

