कई लोगों ने ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार की ली सदस्यता
कई लोगों ने ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार की ली सदस्यता
15 अक्टूबर को नहर कालोनी में निवेशकांे का लगेगा जमावड़ा
– कई लोगों ने ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार की ली सदस्यता
फोटो परिचय- नहर कालोनी में बैठक करते ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार के लोग। एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार की बैठक रविवार को नहर कालोनी परिसर में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजदीन विश्वकर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। संगठन में बड़ी संख्या में जिले की जनता ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की।
सरकार के बनाए गए कानून बड्स एक्ट 2019 के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इसी कानून के तहत जिलाधिकारी कार्यालय में भुगतान पटल खुला है। जिसमें प्रतिदिन भारी मात्रा में भुगतान के दावा फार्म जमा हो रहे हैं। लगभग दस लाख आवेदन जमा हो चुके हैं लेकिन अभी तक भुगतान शुरू नहीं हुआ। उसके लिए संगठन ने आने वाली पंद्रह अक्टूबर को नहर कालोनी परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया है। जिसमें जिले के निवेशकों का जमावड़ा लगेगा। कार्यक्रम में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को लिखित रूप से आमंत्रित किया है। अगर इस बार पीड़ितों की सुनने नहीं आए तो जिले का निवेशक सड़कों पर उतरकर रोड व चौराहा जाम करेगा। पंद्रह अक्टूबर का ऐतिहासिक दिन होगा क्योंकि आज तक का इतिहास रहा है कि तेरह महीने तक लगातार कोई आंदोलन नहीं चला। भुगतान कराने की विधिक संघर्ष में जिले का निवेशक आमंत्रित है। इस मौके पर अध्यक्ष अमृतलाल, नरेन्द्र सिंह, चन्द्रशेषर प्रजापति, जगदीश, विनोद कुमार मौर्य, राजू, सतेन्द्र कुमार, धनीराम, रामबाबू, रमेश, राकेश कुमार, कृष्ण कुमार भी मौजूद रहे।