मौदहा (हमीरपुर) | मतदान जागरूकता अभियान रिपोर्ट संदीप धुरिया — उपजिलाधिकारी ने फीता काटकर वोटर रजिस्ट्रेशन कक्ष का किया शुभारंभ
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे विशेष पुनरीक्षण पंजीकरण कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को कस्बा मौदहा स्थित रहमानियां इंटर कॉलेज में वोटर रजिस्ट्रेशन कक्ष का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन उपजिलाधिकारी करनवीर सिंह ने तहसीलदार शेखर मिश्रा एवं कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ. रज़िया सुल्ताना के साथ फीता काटकर किया।
इस अवसर पर बताया गया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 1 जनवरी 2026 को या उससे पूर्व 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने हेतु यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में रहमानियां इंटर कॉलेज में मतदाता पंजीकरण कक्ष की स्थापना की गई है।
उपजिलाधिकारी करनवीर सिंह ने कॉलेज परिसर में उपस्थित पुराने एवं नए मतदाताओं को मतदान के महत्व के प्रति जागरूक किया तथा बीएलओ कक्ष का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित बीएलओ को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए पंजीकरण कार्य को समयबद्ध और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के निर्देश दिए।
कार्यक्रम में सदर लेखपाल अवनीश कुमार, समाजसेवीगण एवं संबंधित वार्ड के बीएलओ सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।