कुरीतियों व अन्याय के खिलाफ एकजुट हो मौर्य समाज: अजय

    कुरीतियों व अन्याय के खिलाफ एकजुट हो मौर्य समाज: अजय
– अखिल भारतीय मौर्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का दो दिवसीय दौरा
– गांव-गांव जाकर मौर्य समाज को एकजुट करने के लिए किया जनसंपर्क
फोटो परिचय-जनसंपर्क करते अखिल भारतीय मौर्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व अन्य।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। अखिल भारतीय मौर्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय कुमार मौर्य का जिले में दो दिवसीय प्रवास संपन्न हुआ। उन्होंने मौर्य समाज के विभिन्न वर्गों से मुलाकात कर उन्हें संगठित रहने और समाज में व्याप्त कुरीतियों व अन्याय के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने का आह्वान किया।
अजय मौर्य ने जिले के कई गांवों का दौरा कर लोगों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि जब तक समाज संगठित नहीं होगा, तब तक सामाजिक न्याय की लड़ाई अधूरी रहेगी। उन्होंने मौर्य समाज के युवाओं को शिक्षा, आत्मनिर्भरता और संगठन निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाने का संदेश दिया। दौरे के दौरान संगठन विस्तार को लेकर भी व्यापक चर्चा हुई। ग्राम स्तरीय इकाइयों के गठन से लेकर जिला स्तर तक संगठन को मजबूत करने पर मंथन किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आज भी समाज के एक बड़े तबके को अधिकारों से वंचित रखा गया है, जिसे लेकर महासभा लगातार संघर्षरत है। श्री मौर्य शनिवार को भृगुधाम भिटौरा पहुंचे। वहां उन्होंने स्वामी विज्ञानंद सरस्वती से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया। मुलाकात के दौरान संगठन के विस्तार और सामाजिक जागरूकता को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। अजय मौर्य ने बताया कि समाज को दिशा देने में संतों का मार्गदर्शन अहम होता है। इसके बाद नगर पालिका परिषद के चेयरमैन राजकुमार मौर्य से भी भेंट की। समाज की स्थिति और संगठन विस्तार को लेकर अहम चर्चा हुई। चेयरमैन राजकुमार मौर्य ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का गौतम बुद्ध की प्रतिमा व शाल भेंट कर सम्मान किया। कार्यक्रम में संगठन के कई पदाधिकारी, स्थानीय प्रबुद्धजन रामप्रकाश मौर्य उर्फ बच्चू मौर्य, नरसिंह मौर्य, दुर्गेश, संदीप, नीरज, पीयुष, शंकर, पुष्पराज, जानकी, मतोले, कृष्णपाल, बालकृष्ण मौर्य, राजन मौर्य सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *