डीएम को शीघ्र ज्ञापन सौंपेगा मवई व्यापार मंडल, बैठक कर समस्याओं पर हुई चर्चा

      डीएम को शीघ्र ज्ञापन सौंपेगा मवई व्यापार मंडल
– बैठक कर समस्याओं पर हुई चर्चा
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़–फतेहपुर। उद्योग व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश की संबद्ध इकाई मवई व्यापार मण्डल के अध्यक्ष सोनू अग्रहरि की अध्यक्षता में कस्बा मवई में बैठक आयोजित की गई। बैठक में समस्याओं पर चर्चा करते हुए निराकरण हेतु प्रयास करने पर निर्णय लिया गया।
अध्यक्ष सोनू अग्रहरि ने कहा कि कस्बा मवई में सबसे महत्वपूर्ण समस्या व्यापारियों की रक्षा सुरक्षा हेतु स्ट्रीट लाइटों का न होना, तीव्र गति के वाहनों की रोकथाम हेतु स्पीड ब्रेकर का न होना, साथ ही कस्बे के विकास में अन्य अनेक सुविधाओं के आवंटन न होने की दशा कस्बे के विकास को दयनीय बना देती है। मवई व्यापार मण्डल समस्त सुविधाओं के आवंटन हेतु अति शीघ्र जिलाधिकारी को मांग पत्र देकर समस्याओं के निस्तारण की मांग करेगा। महामंत्री शत्रुघ्न साहू ने कहा कि संगठन विस्तार के क्रम में सभी ग्रामों व उपग्रामों में संगठन की इकाई का गठन किया जाएगा। साथ ही शीघ्र सदस्यता अभियान चलाकर सम्मानित व्यापारियों को संगठन से जोड़ा जाएगा। बैठक में मवई व्यापार मण्डल के अध्यक्ष सोनू अग्रहरि, महामंत्री शत्रुघ्न साहू, कोषाध्यक्ष पप्पू अग्रहरि, प्रवक्ता रवि अग्निहोत्री, मीडिया प्रभारी रोहित अग्निहोत्री, उपाध्यक्ष राजेश चौरसिया, संगठन मंत्री पिंटू अग्रहरि, योगेश सोनी, भरत लाल साहू, धर्मेन्द्र पाल, सुमित कुमार उपस्थित रहे।
———————————————————————————–
विकास भवन में किसान दिवस कल
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़–फतेहपुर। उप कृषि निदेशक सत्येन्द्र सिंह ने अवगत कराया कि शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक माह के प्रत्येक तृतीय बुधवार को जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में किसान दिवस आयोजन किया जाता है। चालू माह के किसान दिवस का आयोजन 17 दिसंबर को 12 बजे से 02 बजे अपरान्ह तक विकास भवन सभागार में आयोजित कराया जायेगा। किसान दिवस में किसानों की समस्याओं के निदान हेतु बैठक में उपस्थित अधिकारियों विषेशज्ञों द्वारा अपने विभाग से सम्बन्धित योजनाओं, कार्यक्रमों की जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी। कृषकों की समस्याओं का गुणवत्तापूर्वक समाधान किया जायेगा।
———————————————————————————-
युवक की अचानक मौत, पुलिस ने कराया पीएम
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़–फतेहपुर। गुजरात में नौकरी कर रहे 20 वर्षीय युवक की अचानक तबियत खराब होने पर मौत हो गई। जिस पर परिजन शव को जनपद लाए और पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने शव को विच्छेदन हेतु भेजा है।
जानकारी के अनुसार जाफरगंज थाना क्षेत्र के सुल्तानगढ़ गांव निवासी जयकरन का पुत्र अनिल निषाद गुजरात में नौकरी करता था। शुक्रवार को अचानक तबियत खराब होने पर परिजन अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर परिजन शव को लेकर वापस गांव आ गए और पुलिस को सूचना दे दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
———————————————————————————-
तबियत बिगड़ने पर वृद्ध की मौत
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़–फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कटोघन में अचानक 60 वर्षीय वृद्ध की तबियत खराब हो जाने पर उपचार के लिए अस्पताल ला रहे थे तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कटोघन गांव निवासी दुलारे का पुत्र बचान की रविवार की शाम अचानक तबियत बिगड़ गई। जिस पर परिजन उसे उपचार के लिए हरदों अस्पताल ला रहे थे। इसी बीच उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। बताया जा रहा है कि मृतक की ठण्ड लगने से मौत हुई है।


         ……बल्लभ भाई पटेल सा कोई सरदार हो नहीं सकता
सम्मेलन में कवियों ने बांधी समां, मंत्र मुग्ध हुए लोग
फोटो परिचय- (9) सम्मेलन में रचना प्रस्तुत करते कवि।
बिंदकी, फतेहपुर। अमौली कस्बे के सरदार बल्लभभाई पटेल पार्क पर लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि राजेन्द्र सिंह पटेल और मंडल अध्यक्ष संतोष गुप्ता, अमौली ब्लॉक प्रमुख सुशीला सिंह ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम की शुरुआत किया। संचालन ज्ञानेंद्र प्रकाश साहू ने किया।
कस्बे के वीर रस के कवि राहुल कश्यप ने हिमाद्रि सा कोई विस्तार नहीं सकता, माँ के चरणों सा कोई संसार में हो नहीं सकता। खण्ड खण्ड भारत को किया अखंड, बल्लभ भाई पटेल सा कोई सरदार हो नहीं सकता।। वहीं आयुष यादव ने आज गूंगे भी हमें कुछ बताना चाहते हैं यह चंद जमाने के लोग हमें आजमाना चाहते हैं सूरज भी नहीं सुखा पाया जिसको यह चंद जुगनू उसे समंदर को सुखाना चाहते हैं। कविओं में संतोष दीक्षित, डॉ गोविंद, शिवशरण बंधु हथगामी, सर्वेश सिंह गजलकार ने अपनी कविताएं प्रस्तुत करके श्रोताओं को तालिया बजाने पर मजबूर कर दिया। इस मौके पर रामभक्त वर्मा, साहब सिंह, शिवा गुप्ता, विवेक उत्तम, करन सिंह पटेल, उत्प्रेषा दुबे, आशीष सिंह, चौकी इंचार्ज दिग्विजय सिंह, प्रतिमा उमराव, अरविंद उमराव, श्रीकांत उत्तम भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *